QR कोड वाली दुकान सेही खरीदे माटी के गणेश -पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी
नागपूर– पि ओ पि मूर्ती बंदी एवं पारंपरिक माटी मूर्तिकारो के लिए कार्यरत पारंपरिक मूर्तिकार एवं हस्तकला कारागीर संघ ने पि ओ पि मूर्ती बंदी का न्यायालयीन आदेश से बाजारो मे गणेशभक्तो को शुद्ध माटी कि मूर्ती आसानी से उपलब्ध हो ईसलीये गांधीबाग बघिचे के सभागृह मे पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के शुभ हाथो पंजिकृत पारंपरिक माटी मूर्तिकारो के पहचान के लीये क्यू आर कोड फलक जारी (का विमोचन) किया गया.
इस अवसर पर पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने संघटन के इस अभिनव पहल कि प्रशंसा करते हुवे कहा कि मनपा के पि ओ पि बंदी के जाहीर आव्हान एवं प्रशासनिक निष्क्रियत्ता के कारण शहर मे बडी संख्या मे पि ओ पि मूर्ती प्रवेश कर चुकी है. पि ओ पि मूर्तियों को शहर कि सीमापर ही रोकणे का दावा खोकला साबित हुवा है. ऐसे मे गणेश भक्तो ने शुद्ध माटी कि मूर्ती खरीदने के लिए पारंपरिक मूर्तिकार एवं हस्तकला कारागीर संघ द्वारा पंजिकृत मूर्तिकार कि दुकान पर लगे क्यू आर कोड के फलक देखकर ही माटी कि मूर्ती खरीदने का आव्हान किया है. इस संबंध मे अधिक जाणकारी देते हुवे संघटन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि गणेशोत्सव को मात्र 17 दिन शेष है. उच्च न्यायालंय ने बंदिबके आदेश के बाद राज्यसरकार ने कार्यवाही के लिए मनपा- जिल्हाधिकारी को पत्र दिया है. मनपा कि दो बैठके हो चुकी है लेकिन अभी तक महानगर पालिका ने कोई अधिकृत नोटिफिकेशन जारी न किया है.
संघटन द्वारा मूर्तिकारो को लायसन्स शुल्क माफ एवं माटी कि मूर्ती कि दुकानोके लिए जगह कि मांग फाईल मे बंद है. ऐसी दुविधाजनक स्थित मे संघटन ने गणेशभक्त को धोकाधडी से बचाने के लिए सुविधाजनक एवं माटी के मूर्तिकारोंके हित मे निर्णय लेते हुवे शुद्ध माटी कि मूर्तियों लिए संघटन का क्यू आर कोड जारी किया है. क्यू आर कोड का यह फलक सिर्फ संघटन के पंजिकृत मूर्तिकारो के दुकानपर ही लगा रहेगा. मूर्तिकार गणेशभक्तो को विश्वासनियता के लिए पावतीपर माटी कि मूर्ती लिखकर देगा, खरीदी गई मूर्तिपर उसके नाम का रबर स्टॅम्प भी होगा. संघटनके पास शहर के चार सौ मूर्तिकार पंजिकृत है. इस क्यू आर कोड कि नकल या दुरुपयोग करनेपर भारतीय कानून संहिता 1960 के अनुसार धारा 199, 200, व 420 के अंतर्गत गुन्हा दाखील किया जायेगा. इसलिये माटी कि मूर्ती खरिदते समय मूर्तिकार, ग्राहक एवं विक्रेताओ ने सावाधानी रखने कि एवं क्यू आर कोड के लिए शीघ्र पंजियन करणे कि अपील मूर्तिकारो से की है.
कार्यक्रम का संचालन कार्याध्यक्ष चंदनलाल प्रजापती ने किया आभार उपाध्यक्ष मनोज वरवाडे ने माना. कार्यक्रम किं सफलता के लिए गजानन बुरबांदे, प्रवीण गाते, बंटी चक्रवर्ती, कृष्णा प्रजापती, गोविंदा कपाट, जानी कपाट, प्रदीप ठाकरे, विशाल चौधरी सोनु कवळते ने अथक प्रयास किया.