Category: क्राइम

  • बेलतरोडीतील कुख्यात गुन्हेगारावर MPDA अंतर्गत कठोर कारवाई – बेलतरोडी पोलिसांचा धडाकेबाज निर्णय… कुख्यात रोहित तिवारी सेंट्रल जैल रवाना!

    बेलतरोडीतील कुख्यात गुन्हेगारावर MPDA अंतर्गत कठोर कारवाई – बेलतरोडी पोलिसांचा धडाकेबाज निर्णय… कुख्यात रोहित तिवारी सेंट्रल जैल रवाना!

    बेलतरोडीतील कुख्यात गुन्हेगारावर MPDA अंतर्गत कठोर कारवाई – बेलतरोडी पोलिसांचा धडाकेबाज निर्णय… कुख्यात रोहित तिवारी सेंट्रल जैल रवाना!
    नागपूर (WH NEWS क्राईम प्रतिनिधी) –
    नागपूर शहरातील गुन्हेगारी जगतात भीतीचे वातावरण निर्माण करणारा रोहित उर्फ पंडित संतोष तिवारी (वय 31, रा. राकेश लेआउट, सरफी आश्रमजवळ, बेलतरोडी) याच्यावर अखेर बेलतरोडी पोलिसांनी MPDA कायद्यांतर्गत कारवाई करून त्याला नागपूर मध्यवर्ती कारागृहात डांबले आहे.

    🔹 गुन्हेगारीमुळे नागरिकांमध्ये होती दहशत
    तिवारी याच्यावर बेलतरोडी पोलीस ठाण्यात जबरी चोरी, दरोडा, दरोड्याचा प्रयत्न, अवैध हत्यारे बाळगणे, जुगार खेळणे, नागरिकांना शिवीगाळ करून मारहाण करणे यांसारख्या गंभीर स्वरूपाच्या गुन्ह्यांची नोंद आहे.
    गेल्या काही वर्षांत त्याने परिसरात निर्माण केलेली दहशत इतकी वाढली होती की, नागरिकांना सुरक्षितपणे फिरणेही अवघड झाले होते.

    🔹 प्रतिबंधक कारवायांनंतरही सुधारणा नाही
    पोलीसांनी वारंवार त्याच्यावर प्रतिबंधात्मक कारवाया करून सुधारणा घडवून आणण्याचा प्रयत्न केला. परंतु त्याच्या गुन्हेगारी प्रवृत्तीमध्ये कोणतीही सुधारणा न झाल्याने, त्याला रोखण्यासाठी कठोर पाऊल उचलण्याची गरज निर्माण झाली.

    🔹 MPDA प्रस्तावाला तात्काळ मंजुरी
    यामुळे बेलतरोडी पोलिसांनी एम.पी.डी.ए. कायदा कलम ३अंतर्गत प्रस्ताव तयार करून मा. पोलीस आयुक्त, नागपूर शहर यांच्या कार्यालयात सादर केला. प्रकरणाची गंभीरता लक्षात घेऊन मा. पोलीस आयुक्तांनी प्रस्तावास तात्काळ मंजुरी दिली. त्यानंतर आरोपीस थेट नागपूर मध्यवर्ती कारागृहात दाखल करण्यात आले.

    🔹 या अधिकाऱ्यांचे विशेष योगदान
    या कारवाईत माननीय पोलीस आयुक्त, नागपूर शहर यांच्या मार्गदर्शनाखाली अप्पर पोलीस आयुक्त दक्षिण प्रभाग, पोलीस उप आयुक्त परिक्षेत्र क्र. ४, सहा. पोलीस आयुक्त अजनी विभाग यांचे मोलाचे योगदान राहिले.
    तर प्रत्यक्ष पातळीवर वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मुकुंद कवाडेयांच्या नेतृत्वाखाली सपोनि राम कांढुरे, श्रीकांत गोरडे, प्रियंका रामटेके, पोलीस हवालदार प्रशांत गजभिये, अंकुश चौधरी, श्याम सपकाळ, सुहास शिंगणे, गजभिये, भजन दास घरत व हेमंत उईंके यांनी ही कारवाई यशस्वी केली.

    🔹 नागरिकांना मोठा दिलासा
    या धडाकेबाज कारवाईमुळे बेलतरोडी परिसरातील नागरिकांनी सुटकेचा निश्वास सोडला आहे. गुन्हेगारांना रोखण्यासाठी नागपूर पोलिसांकडून वेळोवेळी होणाऱ्या अशा कडक कारवाया हीच खरी कायद्याची ताकदअसल्याचे नागरिकांचे म्हणणे आहे.

  • फसवणुकीच्या प्रकरणात महिला पत्रकार कुलकर्णी  अटक -हिवाळी अधिवेशनात बोगस प्रवेश पत्र मिळविल्याचा मामला. -महिला पत्रकार हिच्यावर पत्रकार परिषद वर ही बंदी

    फसवणुकीच्या प्रकरणात महिला पत्रकार कुलकर्णी  अटक -हिवाळी अधिवेशनात बोगस प्रवेश पत्र मिळविल्याचा मामला. -महिला पत्रकार हिच्यावर पत्रकार परिषद वर ही बंदी

    फसवणुकीच्या प्रकरणात महिला पत्रकार कुलकर्णी  अटक
    -हिवाळी अधिवेशनात बोगस प्रवेश पत्र मिळविल्याचा मामला.
    -महिला पत्रकार हिच्यावर पत्रकार परिषद वर ही बंदी

    WH NEWS क्राईम करस्पॉन्डंट, नागपूर –
    नागपूर हिवाळी अधिवेशन 2023 मध्ये मध्ये एका न्युज चॅनल च्या नावाने प्रवेश पत्र बनवून प्रवेश केल्याने
    सदर पोलिसांनी फसवणुकीच्या प्रकरणात महिला पत्रकार सविता साखरे उर्फ कुलकर्णी यांना अटक केली आहे. या प्रकरणातील दुसरा आरोपी पत्रकार नरेंद्र वैरागडे याला यापूर्वीच जामीन मंजूर झाला होता.या बातमी ने नागपूर शहरासह जिल्ह्यात मोठी चर्चा आहे.

    पोलिसांकडून मिळालेल्या माहितीनुसार, वर्ष २०२३ मध्ये पुण्यातील एका ज्येष्ठ पत्रकाराने सविता साखरे उर्फ कुलकर्णी आणि नरेंद्र वैरागडे यांच्याविरोधात तक्रार दाखल केली होती. तक्रारीत असे नमूद करण्यात आले आहे की, आरोपींनी एका नामांकित संस्थेचे नाव वापरून बनावट ओळखपत्रे तयार केली होती. ही ओळखपत्रे वापरून त्यांनी हिवाळी अधिवेशनासह विविध नेत्यांच्या निवासस्थानी प्रवेश केला होता.
    सदर संस्थेच्या निदर्शनास ही बाब आल्यानंतर त्यांनी तत्काळ पुण्यातील पोलिसांकडे तक्रार दाखल केली. त्यानंतर शून्य गुन्हा नोंदवून हा तपास सदर पोलीस नागपूर पोलिसांकडे वर्ग करण्यात आला.

    या प्रकरणात नरेंद्र वैरागडे यांनी जामीन मिळवला आहे, तर सोमवारी सविता साखरे उर्फ कुलकर्णी यांना अटक करण्यात आली. सविता स्वतःला मोठी पत्रकार समजते, तिने आपले नाव हे कुलकर्णी ठेवले मात्र ती साखरे आहे. आता तिच्यावर नागपुरात टिळक पत्रकार भवन व प्रेस क्लब मध्ये होणाऱ्या पत्रकार परिषद मध्ये सुद्धा बंदी घातली आहे. हिवाळी अधिवेशन मध्ये दुसऱ्याच्या लेटर हेडचा उपयोग करून प्रवेश पत्र मिळविणे गंभीर गुन्हा असल्याने सदर पोलीस स्टेशन चे पीआई ठाकरे यांनी दाखल घेत कार्यवाही केली.पुढील तपास ठाणेदार मनीष ठाकरेयांच्या मार्गदर्शनाखाली सुरू आहे.

  • वाडी पोलीसांची जुगार अड्ड्यावर मोठी कारवाई – प्रतिष्ठित दहा आरोपी पकडले, काहींवर पोलिसांची मेहरबानी,१.१४ लाखांचा मुद्देमाल जप्त

    वाडी पोलीसांची जुगार अड्ड्यावर मोठी कारवाई – प्रतिष्ठित दहा आरोपी पकडले, काहींवर पोलिसांची मेहरबानी,१.१४ लाखांचा मुद्देमाल जप्त

    वाडी पोलीसांची जुगार अड्ड्यावर मोठी कारवाई – प्रतिष्ठित दहा आरोपी पकडले, काहींवर पोलिसांची मेहरबानी,१.१४ लाखांचा मुद्देमाल जप्त
    नागपूर (WH NEWS क्राईम वाडी) – वाडी पोलीस ठाण्याच्या तपास पथकाने गुप्त माहितीच्या आधारे मारुती नगर, दत्तवाडी परिसरात दिनांक 23 ऑगस्ट 2025 शनिवारी मध्यरात्री मोठी कारवाई करत जुगार पकडला.प्रतिष्ठित १० आरोपींना ताब्यात घेण्यात आले असून, १,१४,४५० रुपयांचा मुद्देमाल जप्त करण्यात आला आहे.पोळ्याचा पाडव्यावर जुवा खेळण्याची परंपरा आहे.

    काही नागरिक जुवा खेळत असल्याची माहिती पोलिसांना मिळताच धाड घातली.
    पोलिसांनी दिलेल्या माहिती अनुसार एका मोबाईल शॉपी जवळील  डेरी परिसरातील बंद रूममध्ये आरोपी ताशपत्त्यांवर पैशाच्या हार-जीतचा जुगार खेळत होते. पोलीस उपनिरीक्षक भागवत कालींगे यांच्या मार्गदर्शनाखालील पथकाने दोन पंचांना सोबत घेऊन छापा टाकला असता आरोपी रंगेहात जुगार खेळताना पकडले. सूत्रांने दिलेल्या माहिती अनुसार 17 नागरिक जुवा खेळत होते मात्र काही नोकरी करीत असल्याने त्यांच्यावर वाडी पोलिसांनी मेहरबानी दाखविली.


    एक पोलीस अधिकारी ज्यांच्या घरी भाड्याने राहतो तो घर मालक ही जुवा खेळत सापडल्याने त्याच्यावर सुद्धा पोलिसांनी मेहरबानी दाखविली असल्याचे बोलल्या जात आहे.जुवा तसा लाखों रुपयांचा खेळल्या जात होता मात्र नगदी हजारो मध्ये दाखविण्यात आला.१,१४,४५० रुपयांचा मुद्देमाल जप्त करण्यात आला आहे असे पोलिसांकडून सांगितल्या गेले. पोलिसांनी मात्र आरोपीचे नावे का लपविले असा प्रश्न निर्माण होत आहे.

    फिर्यादी पो.ना. सोमेश्वर मधुकर वर्धे (ब.नं.1036, पोलीस ठाणे वाडी यांनी दिलेल्या तक्रारीवरून  कलम 4, 5 महाराष्ट्र जुगार कायद्यानुसार गुन्हा नोंद करण्यात आला आहे.
    जप्त मुद्देमालामध्ये ताशपत्ते, रोकड रक्कम तसेच इतर साहित्याचा समावेश आहे.काही लोकांचे मोबाईल सुद्धा जप्त केले. जुवा खेळणाऱ्या लोकांना दारू पोहचविनाऱ्याचा सुद्धा मोबाईल जप्त केल्याची माहिती आहे.
    पुढील तपास वाडी पोलीस करीत आहेत.मात्र सत्यताही लपविली जात असल्याची मोठी चर्चा आहे.या प्रकरणी डीसीपी रेड्डी यांनी लक्ष देऊन तपास केला तर सत्य उघड होईल.

  • पॉश इलाके में देह-व्यापार का भंडाफोड़

    पॉश इलाके में देह-व्यापार का भंडाफोड़

    पड़ा छापा, महिला आरोपी गिरफ्तार
    नागपुर.
    क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने ऑपरेशन शक्ति के अंतर्गत खरे टाउन धरमपेठ स्थित एक सैलून में चल रहे देह व्यापार अड्डे पर छापेमारी कर एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक महिला फरार बताई जा रही है। गिरफ़्तार महिला का नाम दीपा आनंद गोदडे वाल्मिकी नगर सीताबर्डी निवासी बताई है। अड्डे से दो पीडित युवतियों को छुड़ाकर हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई के दौरान करीब 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। खरे टाउन धरमपेठ जैसे इलाके में ऐसी गतिविधियों का चलना समाज की नैतिकता और पुलिस की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

    दो युवतियों को छुड़ाया
    यह मामला केवल एक सैलून में चल रहे अवैध धंधे का नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की उस सोच को भी दर्शाता है जहां महिलाओं को केवल वस्तु समझा जाता है। पुलिस ने दो पीड़ित युवतियों को इस अड्डे से छुड़ाया है, जो यह बताता है कि यह एक संगठित अपराध है जहाँ महिलाओं का शोषण किया जाता है। अक्सर ऐसी गतिविधियों में फंसी महिलाएं गरीबी, मजबूरी या धोखे का शिकार होती हैं।

    रैकेट का पर्दाफाश जरूरी
    पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन जब तक इन अपराधों की जड़ों पर प्रहार नहीं किया जाता, तब तक ये गतिविधियां किसी और जगह पर फिर से शुरू हो जाएंगी। यह समझना जरूरी है कि इस तरह के अपराधों के पीछे बड़े गिरोह काम करते हैं। पुलिस को सिर्फ महिला दलाल को गिरफ्तार करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन सभी लोगों की पहचान करनी चाहिए जो इस रैकेट में शामिल हैं।

  • कॉलेज प्राध्यापिका का यौन उत्पीड़न

    कॉलेज प्राध्यापिका का यौन उत्पीड़न

    उच्च शिक्षा के संस्थान भी सुरक्षित नहीं रहे
    नागपुर.
    एक नामी कॉलेज में शर्मसार करने वाली घटना हुई है। महिला प्राध्यापक पिछले पंद्रह सालों से समाज को शिक्षित कर रही है। उसे उन्हीं लोगों द्वारा अपमानित किया गया, जिन पर संस्थान की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी थी। जानकारी के अनुसार, डॉ. अरुण जोसेफ और रवि मेंढे जैसे आरोपियों ने न सिर्फ उस प्राध्यापिका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि सबके सामने उसे शर्मिंदा करने की कोशिश की। घटना 23 जुलाई को शाम करीब 4 से 4.30 बजे के बीच की है।

    घिनौनी काम का ऑफर
    प्राध्यापिका घर जाने के लिए कार की सीट पर बैठी थी, तभी मेंढे उनके पास आया। हाथ पकड़कर घिनौनी काम का ऑफर दिया। इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि जब प्राध्यापिका ने इस मामले की शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने उन्हें सूचना पत्र देकर छोड़ दिया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी डॉ. अरुण जोसेफ (66) रेशिमबाग और रवि मेंढे (60) वैशालीनगर निवासी पर धारा 74, 351(2), 352, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

    रसूख का इस्तेमाल
    रवि मेंढे एक निजी व्यक्ति है और कॉलेज के प्रशासनिक कार्यों में दखलंदाज़ी करता है। वह दिखावा करता है कि अध्यक्ष ने अनुमति दे दी है। वह कर्मचारियों को धमकाता है। चूंकि वह कभी-कभी अध्यक्ष के साथ देखा जाता है, इसलिए प्रोफेसर और कर्मचारी उस पर भरोसा करते हैं। सत्ता और प्रभाव का दुरुपयोग करके वह महिला कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है।

    शिकायत में गंभीर आरोप
    शिकायत में डॉ. अरुण जोसेफ और रवि मेंढे पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं। धमकी देना, अपमानित करना और शारीरिक सुख की मांग करना जैसे आरोप यह साबित करते हैं कि कॉलेज में एक ऐसा माहौल है, जहां महिलाओं के सम्मान की कोई परवाह नहीं की जाती। वहीं, इस मामले में पुलिस ने भले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली हो, लेकिन आरोपियों को सिर्फ सूचना पत्र देकर छोड़ देना दिखाता है कि कानून का भय ऐसे प्रभावशाली लोगों पर शायद ही काम करता हो।

  • मुंह पर छोड़ा सिगरेट का धुआं, मना करने पर सीने में चाकू घोंपा

    मुंह पर छोड़ा सिगरेट का धुआं, मना करने पर सीने में चाकू घोंपा

    मामूली विवाद में जानलेवा हमला
    नागपुर.
    नागपुर के यशोधरा नगर थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने का प्रयास किया गया। सिगरेट का धुआं मुंह पर छोड़ने के विवाद में आरोपियों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर सीने में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

    पान ठेले पर घटना
    जख्मी प्रॉपर्टी डीलर की पहचान ललित गणेश मोहाड़ीकर (36) के रूप में हुई है, जिसका फिलहाल मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी पानठेला चालक सैय्यद साबिर (35), हिमांशु उर्फ सिंधु, गुड्डू और उसके अन्य साथी हैं। यह घटना सोमवार को रात करीब 10.30 बजे हुई, जब ललित शांति नगर नया पुलिया के पास नामदेव नगर में एक पानठेले पर गया था। वहां पर आरोपी भी मौजूद थे। उनमें से एक आरोपी सिगरेट पी रहा था और उसने सिगरेट का धुआं ललित के मुंह पर छोड़ा। इस पर ललित ने उसे फटकार लगाई, जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

    अब तो सरेआम वारदात
    विवाद बढ़ने पर, आरोपियों ने पहले ललित की लात-घूसों से पिटाई की। जख्मी हालत में जब ललित अपनी बाइक से भागने लगा, तो आरोपियों ने उसे गिरा दिया। इस बीच, एक आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकाला और “हमसे उलझता है” कहते हुए ललित के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यशोधरा नगर पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी साबिर को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। यह घटना शहर में बढ़ते अपराध और मामूली बातों पर होने वाली हिंसा को दर्शाती है, जिस पर पुलिस को लगाम लगाने की जरूरत है।

  • घृणित कार्य के दोषी चौकीदार को मृत्यु तक उम्रकैद

    घृणित कार्य के दोषी चौकीदार को मृत्यु तक उम्रकैद

    पहले भी अनेक छात्रों के साथ यौनाचार के आरोप
    नागपुर.
    नागपुर के बुटीबोरी स्थित होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल में हुई भयावह घटना और उस पर आया फैसला न्याय प्रणाली में हमारी आस्था को मजबूत करता है। विशेष एट्रॉसिटी न्यायालय द्वारा चौकीदार होमदेव उत्तम पडोले को सुनाई गई मृत्यु तक उम्रकैद की सजा, ऐसे जघन्य अपराधों के प्रति समाज और कानून की सख्ती को दर्शाती है। यह फैसला उन सभी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है, जो ऐसे घिनौने कृत्यों का शिकार होते हैं, कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

    पहले भी तिहरी उम्र कैद की सजा
    बता दें कि बुटीबोरी स्थित होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल की 7 नाबालिग छात्राओं पर अत्याचार करने वाले चौकीदार को विशेष एट्रॉसिटी न्यायालय नागपुर ने पोक्सो कानून के तहत दोषी करार देते हुए मृत्यु तक उम्रकैद और 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। विशेष न्यायाधीश जे.ए. शेख ने यह महत्वपूर्ण फैसला दिया। इसके पहले भी इसी चौकीदार को छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में जिला व सत्र न्यायालय नागपुर ने तिहरी उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

    कई बच्चों के साथ घृणित कार्य
    दोषी चौकीदार होमदेव उत्तम पडोले (35), निवासी बामणी, तहसील पवनी, जिला भंडारा निवासी है। पीड़ित विद्यार्थियों के माता-पिता की शिकायत पर होमदेव के साथ संस्था संचालक, छात्रावास की अधीक्षिका, स्कूल की मुख्याध्यापिका और शिक्षिका के खिलाफ बुटीबोरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। यह घटना 22 दिसंबर 2016 को उजागर हुई थी। होमदेव ने विभिन्न आयु वर्ग के नाबालिग बच्चों के साथ लगातार घृणित कृत्य किए। पीड़ित विद्यार्थियों ने बार-बार होने वाले यौन अत्याचार की शिकायत शिक्षकों और अन्य लोगों से की थी, लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। बाद में एक विद्यार्थी ने यह बात अपने पिता को बताई। उन्होंने अधीक्षिका, मुख्याध्यापिका, और संस्था संचालक को सूचित किया और बुटीबोरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    पॉक्सों कानून की भी धारा
    कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें और सबूतों को ध्यान में रखते हुए आरोपी चौकीदार होमदेव पडोले को पोक्सो कानून की धारा 4 के तहत उम्र कैद और 10 हजार का जुर्माना, धारा 6 के तहत उम्र कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना और धारा 377 के तहत उम्र कैद और 10 हजार का जुर्माना, धारा 8 के तहत 3 साल कैद और 5 हजार का जुर्माना, साथ ही धारा 506 में 1 साल कैद और 5 हजार जुर्माना लगाया था। वहीं, सोमवार को न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) और फौजदारी प्रक्रिया संहिता की धारा 235 के तहत मृत्यु तक उम्रकैद, धारा 506 के तहत एक वर्ष सश्रम कारावास और कुल 15,000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस प्रकार होमदेव को पहले तीन उम्रकैद और अब मृत्यु तक उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

  • लुटेरी दुल्हन गैंग सक्रिय, सामने आए 8 पीड़ित

    लुटेरी दुल्हन गैंग सक्रिय, सामने आए 8 पीड़ित

    शिक्षिका के कारनामे दंग करने वाले
    नागपुर.
    नागपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल टीचर पर “लुटेरी दुल्हन” बनकर कई लोगों को ठगने का आरोप लगा है। समीरा फातिमा नामक यह महिला कामठी की निवासी है और मोमिनपुरा के एक सरकारी उर्दू स्कूल में पढ़ाती है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया है।

    पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
    पत्रकारों के सामने आए 8 पीड़ित पतियों ने अपनी आपबीती सुनाई, जिससे पता चला कि समीरा फातिमा और उसका कथित गिरोह शादी का झांसा देकर लोगों को निशाना बनाते थे। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि समीरा उनके खिलाफ दुष्कर्म और चोरी के झूठे मामले दर्ज कराकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और लाखों रुपये ऐंठती थी। औरंगाबाद के बैंक प्रबंधक मो. तारीक अनीस ने बताया कि समीरा ने 2017 में उनसे घर में ही शादी की थी और बाद में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराकर 22 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसी तरह, नागपुर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी गुलाम गौस पठान ने भी आरोप लगाया कि समीरा ने उनसे शादी की और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराकर 50 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की, जिसमें से उन्होंने 10 लाख रुपये का चेक दिया है।

    एक साल से फरार थी
    यह मामला केवल एक व्यक्ति की धोखाधड़ी का नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह की ओर इशारा करता है, जिसमें राजनीतिक, धार्मिक और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के शामिल होने का आरोप है। यही कारण है कि अधिकतर पीड़ितों के खिलाफ नई कामठी थाने में मामले दर्ज होते थे, जहां राजनीतिक दबाव के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। समीरा फातिमा की गिरफ्तारी तब हुई जब वह गुलाम के साथ जारी कानूनी लड़ाई में समझौता करने के लिए हाईकोर्ट पहुंची थी। वह एक साल से फरार थी और उसके खिलाफ मानकापुर, जरीपटका और गिट्टीखदान थानों में भी मामले दर्ज हैं।

    रिश्तों पर विश्वास का संकट
    इस घटना से समाज में रिश्तों पर विश्वास का संकट पैदा होता है। यह उन लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी है जो सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अपरिचित व्यक्तियों के साथ संबंध बनाते हैं। शादी या किसी भी गहरे रिश्ते में पड़ने से पहले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटाना और उसकी पृष्ठभूमि की जांच करना बेहद आवश्यक है। पुलिस को इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पर्दाफाश करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यह मामला दिखाता है कि धोखेबाज़ किसी भी पेशे या पृष्ठभूमि से हो सकते हैं, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

  • कागज पर फ्लैट बनाकर 3.5 करोड़ की ठगी

    कागज पर फ्लैट बनाकर 3.5 करोड़ की ठगी

    योजनाएं कभी ज़मीन पर बनी ही नहीं
    नागपुर.
    नागपुर में एक बिल्डर परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ संपत्ति की खरीद-बिक्री में 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी बिल्डर आशुतोष नाईक (जिनका अब देहांत हो चुका है), उनकी पत्नी स्वाति और बेटे अक्षय ने अपनी फर्म ‘श्री होम मेकर’ के नाम पर ‘सुयोग पैलेस’, ‘लक्ष्मी केशव अपार्टमेंट’ और अन्य रो हाउसेस व फ्लैट स्कीम बनाई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि जांच अधिकारी बोरकर के अनुसार, ये योजनाएं कभी ज़मीन पर बनी ही नहीं, बल्कि केवल कागजों पर ही मौजूद थीं।

    संगठित अपराध की यह श्रेणी
    शिकायतकर्ता प्रेम प्रकाश भोयर और मेघा विशाल चौधरी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने क्रमशः 1.75 करोड़ और 1 करोड़ 40 लाख 80 हज़ार रुपये आरोपियों को दिए थे, लेकिन उन्हें खरीदी गई संपत्ति कभी नहीं मिली। कुल मिलाकर 3 करोड़ 5 लाख रुपये की ठगी की गई है। बजाज नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग को सौंप दी गई है। यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध है। यह घटना दर्शाती है कि कैसे कुछ शातिर अपराधी केवल कागजों पर आकर्षक योजनाएं बनाकर निर्दोष लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।

    निवेश के पहले हर पहलू से जांच करें
    यह घटना उन लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो संपत्ति खरीदने का सपना देखते हैं। अक्सर, आकर्षक ऑफ़र और कम कीमतों के लालच में लोग पूरी पड़ताल किए बिना ही निवेश कर देते हैं। ऐसे मामलों में, यह सुनिश्चित करना बेहद ज़रूरी है कि प्रस्तावित संपत्ति वास्तव में मौजूद है, उसके सभी कानूनी दस्तावेज़ वैध हैं, और बिल्डर का ट्रैक रिकॉर्ड विश्वसनीय है। केवल कागजी योजनाओं पर भरोसा करना भारी पड़ सकता है, जैसा कि इस मामले में देखा गया है। आर्थिक विंग द्वारा की जा रही गहन जांच से उम्मीद है कि इस धोखाधड़ी में शामिल सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए आम जनता को भी अधिक जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

  • शिक्षिका ने नग्न होकर नाबालिग छात्र को किया वीडियो कॉल

    शिक्षिका ने नग्न होकर नाबालिग छात्र को किया वीडियो कॉल

    मुंबई में शर्मनाक करतूत, इंस्टग्राम पर चैट के बाद अश्लील हरकत
    मुंबई.
    मुंबई में नामी स्कूल की शिक्षिका द्वारा एक छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब नवी मुंबई से परेशान कर देने वाला वाकया सामने आया है। 10वीं कक्षा में पढ़ने एक वाले एक स्टूडेंट से महिला शिक्षक ने अर्ध नग्न अवस्था में चैटिंग की। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की मां ने बेटे का मोबाइल चेक किया। मां की शिकायत पर शिक्षिका को अरेस्ट किया गया है। इस मामले के खुलासे के बाद महिला शिक्षक और नाबालिग छात्रों के बीच संबंधों पर अलग चर्चा छिड़ गई है। मुंबई की घटना से पहले सूरत में एक महिला शिक्षक 13 साल के लड़के से गर्भवती हो गई थी।

    नाबालिग में सेव कर लिया वीडियो
    जानकारी के अनुसार नवी मुंबई आयुक्तालय क्षेत्र की शिक्षिका पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिक्षिका पर आरोप हैं कि उसने अर्धनग्न होकर नाबालिग से चैटिंग की। पुलिस के अनुसार नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला की पहचान नाबालिग लड़के से इंस्टाग्राम से संपर्क बना था। कुछ समय के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। बताया गया कि 27 जुलाई की रात को महिला शिक्षिका ने लड़के से वीडियो कॉल किया था, तब वह अर्धनग्न अवस्था में थी। जिसे लड़के ने अपने मोबाइल में सेव किया था। लड़के की हरकतों पर जब उसकी मां को शक हुआ तो उसने उसका मोबाइल चेक किया जिसमें वह वीडियो मिला।

    उल्वे में रहती है आरोपी शिक्षिका
    नाबालिग लड़के की मां ने कोपरखैराने पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कराया है। मां के अनुसार जब उन्होंने इस सन्दर्भ में सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया। पुलिस के अनुसार शिक्षिका उल्वे की निवासी है और पीड़ित छात्र कोपरखैराने में रहता है। कोपरखैराने पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षिका कक्षा की टीचर थी। वह नाबालिग से अच्छी तरह परिचित थी। पुलिस के अनुसार शिक्षिका ने वीडियो चैट में छात्र के सामने अपना अर्धनग्न शरीर दिखाया और अश्लील हरकतें कीं।

    शिक्षिका को कोर्ट ने भेजा जेल
    पीड़ित छात्र ने वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और उसे अपने मोबाइल फोन में सेव कर लिया। कोपरखैराने थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक औदुम्बर पाटिल ने बताया कि इसी के तहत महिला शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धारा 11 और 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से शिक्षिका को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।