Category: राजनीती

  • सुधीरभाऊ बस.. मुझे चलते जाना है !..

    सुधीरभाऊ बस.. मुझे चलते जाना है !..

    सुधीरभाऊ बस.. मुझे चलते जाना है !..

    सध्या राजकारणाचा पट संपुर्णपणे बदलून गेला आहे. राजकारणाचा एकमेव केंद्रबिंदू आता सत्ताकारण ठरले आहे.सत्तेसाठी कुठल्याही प्रकारच्या तडजोडी स्वीकारणे ही अत्यंत सामान्य बाब झाली आहे. ‘तत्त्वनिष्ठा’ हे शब्द आता गैरलागू झाले आहे. ‘गिव्ह अँड टेक’च्या या राजकारणात एकदा का तूमची खुर्ची गेली की, तूमच्या आजूबाजूचे सर्वजण अचानक गायब व्हायला लागतात. महाराष्ट्राच्या राजकारणात याचा प्रत्यय आपल्याला पदोपदी येतो. मात्र राजकारणाच्या या निसर्ग नियमाला काही जण अजूनही अपवाद ठरले आहेत. त्यात सलग सातव्यांदा आमदार म्हणून निवडून आलेले सुधीर मुनगंटीवार यांचे नाव प्रामुख्याने घेता येईल.

    सुधीरभाऊ आता राज्याच्या मंत्रिमंडळात नाहीत. मात्र सत्तेच्या वर्तुळात अजूनही त्यांची चर्चा असते, त्यांच्या शब्दाला वजन आहे. विधानसभा सभागृहात ते जेव्हा बोलायला उभे राहतात, तेव्हा संपुर्ण सभागृह त्यांना शांतपणे ऐकते. सत्तावर्तुळ, विरोधीपक्ष, नोकरशाही असो की सामान्य माणूस सर्वत्र सुधीरभाऊंचा आदर आजही अबाधित आहे. नवे सरकार आल्यानंतर आतापर्यंत झालेल्या दोन्ही अधिवेशन सुधीरभाऊंनी आपल्या वक्तृत्व व अभ्यासू भाषणाने गाजवली. अर्थ, वने व सांस्कृतिक कार्यमंत्री ही महत्वाची खाती सुधीरभाऊंनी गेल्या दहा वर्षात हाताळली. आपल्या कामाच्या धडाडीने निर्णयक्षमता व कल्पकतेने ही सर्व खाती त्यांनी गाजवली. राज्याचा शेवटचा शिल्लकी अर्थसंकल्प त्यांच्याच अर्थमंत्रीपदाच्या कार्यकाळात मांडण्यात आला, हे सर्वजण मान्य करतात.

    मनात आणल्यास सरकार काय करु शकते, याची प्रचिती वेळोवेळी सुधीरभाऊंनी आपल्या कामातून दाखवून दिली आहे. गेल्या सरकारमध्ये त्यांच्याकडे सांस्कृतिक कार्यसारखे खाते होते. नट, नट्यांसोबत फोटो काढणे, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अवार्ड शोला हजेरी लावणे आणि चित्रपटाचे अनूदान वाटणे एवढेच काम या मंत्रालयाचे असते, असे आतापर्यंत चित्र होते. मात्र या विभागाचे सूत्र हाती आल्यावर सुधीरभाऊंनी हे चित्र पालटून टाकले. महाराष्ट्रातचं महाराष्ट्र गीत हे सर्व शासकीय, निमशासकीय समारंभात वाजणे हे बंधनकारक नव्हते. सुधीरभाऊंनी एक साधा जीआर काढून राज्यगीत सर्वच शासकीय, अशासकीय कार्यक्रमात वाजवणे बंधनकारक केले. आज तुम्ही परदेशी वकालत, सिनेमा थियेटर किंवा फाईव्ह स्टार हॉटेलमध्ये जा, राष्ट्रगीतानंतर जय जय महाराष्ट्र माझा हे गीत लागते. आणि सर्व मराठी माणसांचे मन उचंबळून येते. हा निर्णय घेण्यासाठी काही पैसै लागले नाही. केवळ कल्पकता आणि प्रबळ इच्छाशक्ती लागली. आतापर्यंत महाराष्ट्रात कित्येक सांस्कृतिक मंत्री झाले मात्र महाराष्ट्राच्या राज्य गीताला सन्मान देण्यासाठी ही कल्पना त्यांना सूचली नाही.

    योजना, कल्पकतेच्या बाबतीत सुधीरभाऊ प्रचंड क्रियेटीव्ह व्यक्तिमत्व आहे.चोवीस तास माझ्या डोक्यात बिनखर्चाच्या अनेक कल्पना, योजना सातत्याने येतात असे ते आम्हाला कायम सांगतात. केवळ कल्पकतेने काम होत नाही, तर त्या योजना प्रत्यक्षात आणण्यापर्यंतचे काम सुधीरभाऊंनी अनेकदा करुन दाखवले आहे. आतापर्यंत निष्क्रिय किंवा कुणाच्या खिजगणतीत नसणारे खाते म्हणून वन खात्याचा लौकिक होता. मात्र जंगल, पर्यावरणाची मनापासून आवड असणाऱ्या सुधीरभाऊंनी एका दशकाच्या काळात वन खाते कुठल्या कुठे नेऊन ठेवले. त्यांच्या कार्यकाळात सुरू झालेल्या वृक्षलागवड मोहीमेवर भलेही आज आरोप,प्रत्यारोप झाले असतील मात्र राज्याच्या इतिहासात पहिल्यांदा त्यांनी हा महत्वाचा उपक्रम राबवून दाखवला. निव्वळ राबवला नाही तर अनेक संस्था, माणसांना सोबत घेवून या मोहीमेला जनचळवळीचे स्वरुप दिले. आज वातावरण बदलाच्या युगात वृक्षलागवड मोहीम हा देशभरात अंत्यत महत्त्वाचा विषय ठरला आहे. अनेक राज्यांनी या मोहीमेचे अनुकरण केले आहे.

    २०२५ मध्ये महायुतीचे सरकार स्थापन झाले. या मंत्रिमंडळात सुधीरभाऊंचे नाव नव्हते. अनेकांसाठी हा धक्का होता. मला भाऊंचा स्वभाव माहिती आहे. सत्तेत असण्याचे किंवा नसण्याचे दुख त्यांना कधीच नव्हते. मात्र त्यांना आतापर्यंत चंद्रपूर आणि राज्यासाठी जे विकासकामे खेचून आणले होते. त्यातील असंख्य कामे ही आता पूर्णत्त्वाच्या टप्यावर पोहोचली आहे. या कामांना आता खऱ्या पुशअपची गरज होती. त्याची सल सुधीरभाऊंच्या मनात आहे.

    राज्याच्या राजकारणात आपली ओळख मिळवण्यासाठी अनेकांना मंत्रिपदाची गरज असते. मात्र मंत्रिपदाशिवाय सुधीरभाऊ जनसामान्यांचे काम त्याच तडफेने आणि वेगाने करू शकतात, याची जाणीव आमच्यासारख्या असंख्य मित्र, व त्यांच्यासोबत संपर्क आलेल्यांना निश्चित आहे. मला आठवत सुधीरभाऊ वर्धा जिल्हाचे पालकमंत्री होते. या काळात त्यांनी जिल्ह्यासाठी भरभरुन निधी दिला. मात्र जिल्ह्याच्या अंतर्गत राजकारणात त्यांनी कधीच हस्तक्षेप केला नाही. स्पष्ट बोलणे, पारदर्शक राहणे हे कधी काळी राजकारणातले सर्वात चांगले गुण मानले जात होते. मात्र आजच्या बदलत्या युगात हा अत्यंत घातक गोष्ट मानली जाते. मात्र डिएनयेमध्ये हे गुण असल्यामुळे सुधीरभाऊ आजही स्पष्ट बोलतात. छक्के पंजे वापरुन त्यांना आजपर्यंत कधी बोलता आले असतं तर सुधीरभाऊंचे राजकारण एका मोठ्या टप्यावर असते. मात्र ते कधी जमले नाही. त्यांच्या राजकीय आयुष्याच्या कुठल्याही टप्यात सुधीरभाऊंनी आपला स्वभाव सोडला नाही. कारण मोकळाढोकळा स्वभाव सोडला तर त्यांची खरी घुसमट होईल.

    मंत्रीपद नसतानाही सुधीरभाऊंनी अधिवेशनाचे नेतृत्व करताना दिसले, कधी कधी विरोधी पक्षनेत्यासारखे सरकारला धारेवर धरताना दिसले तर कधी वडीलकीच्या भूमिकेतून सरकारचे कान धरताना दिसले.विधीमंडळात जनतेचे प्रश्न सोडवून घेण्यासाठी सदस्यांना विविध संसदीय अस्त्रांचा वापर करावा लागतो. त्यात सुधीरभाऊ अत्यंत पारंगत आहे.मला एका अधिकाऱ्याने सांगितले की विधानसभेत जेव्हा लोकप्रतिनिधींचे प्रश्न सुटत नाही. तेव्हा विधीमंडळाबाहेरून प्रश्नांची सोडवणूक करण्यासाठी एक-एक संसदीय अस्त्र आहे. ते आतापर्यंत केवळ सुधीरभाऊंनी वापरले. केवळ वक्तृत्त्वानेच नव्हे, तर जनतेच्या काळजातील प्रश्न जिव्हाळ्याने मांडून त्यांनी आपण मंत्रिपदाची झुल नसताना फक्त आमदार असूनही तेवढेच कार्यक्षम असल्याचे सिध्द केले. विधीमंडळात ते अनेक संसदीय अस्त्र प्रभावीपणे वापरतात, कारण त्यांच्या पाठीशी आहे अनुभव, अभ्यास व जनतेबद्दलची तळमळ.जनतेचे प्रश्‍न त्यांनी अधिक निर्भीडपणे मांडले. शेतकरी कर्जमाफी असो किंवा लाडकी बहिण योजना, महिलांचे आरोग्य – त्यांच्या भूमिकेत तडजोड नाही, आहे ते फक्त जनहित. सुधीरभाऊंचे राजकारण केवळ पदासाठी नाही, तर महाराष्ट्राच्या हितासाठी आहे. आणि म्हणूनच आजही सभागृह त्यांचं म्हणणं शांतपणे ऐकतं, कारण त्या शब्दांमागे आहे, जनतेप्रती तळमळ आणि आस्थेची ताकद…….

    (विनोद राऊत वरिष्ठ पत्रकार मुंबई )

  • भाषा के नाम पर भारी बवाल

    भाषा के नाम पर भारी बवाल

    आदित्य ठाकरे बोले- मराठी का न हो अपमान, नहीं थोपें कोई भाषा
    भड़के नितेश राणे- बोले, दाढ़ी-गोल टोपी वाले मराठी बोलते हैं क्या?
    मुंबई.
    मराठी भाषा को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान तेज हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बाद शिवसेना (यूबीटी) भी सामने आई, तो नितेश राणे ने भी आग उगला। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मराठी भाषा का अपमान नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन लोगों पर कोई भी भाषा नहीं थोपी जानी चाहिए।

    पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर
    बता दें कि मीरा रोड पर एक दुकानदार को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक दुकानदार पर सात मनसे कार्यकर्ताओं ने हमला बोला था। दुकानदार को मराठी नहीं बोलने पर थप्पड़ों से पीटा था। यह घटना एक जुलाई की है, जब ठाणे के पूर्व सांसद राजन विचारे के कार्यालय में एक मोबाइल रीचार्ज कंपनी के दो कर्मचारियों को बुलाया गया। वहां पूर्व सांसद के सामने ही उनके एक कार्यकर्ता से दोनों कर्मचारी हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं। इसके बावजूद कार्यकर्ता दोनों को थप्पड़ मारता दिखाई देता है, जबकि राजन विचारे के साथ बैठा एक और व्यक्ति यह कहता सुनाई दे रहा है कि मराठी में बोल।

    यह मामला बताया जा रहा है
    बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का क्षेत्र माने जाने वाले ठाणे के पूर्व सांसद राजन विचारे का एक कार्यकर्ता किरण सावंत अपना मोबाइल रीचार्ज करवाने गया था। किसी तकनीकी कारण से मोबाइल रीचार्ज नहीं हो सका। इसी विवाद में दुकान के स्टाफ और किरण सावंत में मारपीट की नौबत आ गई थी। बाद में किरण सावंत ने स्थानीय पुलिस थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई। आदित्य ने कहा कि उन्होंने थप्पड़ मामले में पार्टी नेता विचारे से बात की है। उन्होंने बताया कि यह घटना मराठी बोलने या न बोलने के बारे में नहीं थी। याद रहे, इससे पहले मनसे डी मार्ट और बैंक के कर्मचारियों को भी निशाना बनाया था।

    राणे मनसे पर बरसे
    दुकानदार की पिटाई के इस मामले पर महाराष्ट्र में राजनीति गरमाती जा रही है। बीजेपी नेता और फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मनसे पर हमला बोला है। राणे ने कहा कि अगर हिन्दू भाई को पीटने वालों में दम है तो मोहम्मद अली रोड और नालबाजार जाकर अपनी ताकत दिखाएं। इनसे भी मराठी सुनाई नहीं देता। हमारी सरकार हिन्दुओं द्वारा स्थापित हिंदुत्ववादी सोच की है। इसलिए हमारे हिन्दू भाई को पिटने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। मराठी नहीं बोलने पर किसी के साथ इस तरह का सलूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों ने गरीब हिन्दुओं को मारा है।

    सरकार खोलेगी तीसरी आंख
    नितेश राणे ने कहा कि हमारी सरकार भी तीसरी आंख खोलेगी। राणे ने सवाल दागा कि वो जो दाढ़ी वाले और गोल टोपी वाले हैं, मराठी में बात करते हैं क्या? शुद्ध मराठी में बात करते हैं क्या? जावेद अख्तर मराठी में बात करता है क्या? आमिर खान मराठी में बात करता है क्या? उन लोगों के मुंह से मराठी निकालने की हिम्मत नहीं है, ये गरीब हिन्दुओं को क्यों मारने की हिम्मत कर रहे हो। राणे ने कहा कि ये सरकार हिन्दुओं ने बनाई है, हिन्दुत्व विचार की सरकार है। इसलिए, इस तरह की कोई भी अगर हिम्मत करेगा तो हमारी सरकार भी तीसरी आंख खोलेगी।

    गर्माया है हिंदी-मराठी का मुद्दा
    दरअसल, पिछले चार दिनों से महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी का मुद्दा फिर गरमाया हुआ है। प्राथमिक कक्षाओं में हिंदी पढ़ाने का विरोध किए जाने पर सरकार ने अपना यह निर्णय वापस ले लिया है। अब यह निर्णय वापस लिए जाने के बाद शिवसेना (यूबीटी) और मनसे पांच जुलाई को विजय दिवस मनाने की घोषणा कर चुके हैं। इस बीच मराठी न बोल पाने वालों के विरुद्ध शिवसेना (यूबीटी) और मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं।

  • राज के साथ नहीं आएंगे उद्धव

    राज के साथ नहीं आएंगे उद्धव

    नारायण राणे का बड़ा दावा, कहा- पहचान मिट जाएगी
    मुंबई.
    पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन की संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि ऐसा होने पर उद्धव राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक हो जाएंगे और राज ठाकरे उनकी जगह शिवसेना (यूबीटी) के नेता बन जाएंगे।

    राणे के दावे के मुख्य बिंदु

    गठबंधन असंभव: राणे का मानना है कि उद्धव, राज ठाकरे को गठबंधन के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे, क्योंकि अगर राज ने उद्धव के साथ हाथ मिला लिया तो वह शिवसेना (यूबीटी) के नेता बन जाएंगे और उद्धव का कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा।

    राज ठाकरे की पहचान: राणे ने यह भी कहा कि राज ठाकरे भी कभी शिवसेना (यूबीटी) में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि ऐसा कदम उठाने से उनकी वर्तमान पहचान मिट जाएगी।

    उद्धव पर निशाना: राणे ने उद्धव ठाकरे पर अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की राजनीतिक विरासत को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ने 48 साल में जो हासिल किया, उसे उद्धव ने महज़ ढाई साल में बर्बाद कर दिया। राणे के अनुसार, असली शिवसेना उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की है।

    मराठी मानुष का मुद्दा: राणे ने उद्धव पर मराठी लोगों के हितों के लिए केवल दिखावटी बातें करने का आरोप लगाया और मराठी गौरव के लिए उनकी अचानक उभरी चिंता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उद्धव के बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में गए, और जब वह ढाई साल तक सत्ता में थे, तब मराठी मानुष के लिए उन्होंने क्या किया?

    रोज़गार और हिंदुत्व: राणे ने उद्धव पर मराठी युवाओं को रोज़गार देने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवसेना को मराठी लोगों ने समर्थन दिया और उसे मज़बूत बनाया, लेकिन इस मजबूत आधार का इस्तेमाल केवल राजनीतिक अस्तित्व (ठाकरे परिवार) के लिए किया गया। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि उद्धव को मराठी लोगों या हिंदुत्व की ओर से बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

    ऐन वक्त पर बड़ा धमाका
    यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र सरकार द्वारा त्रिभाषा नीति के बढ़ते विरोध के बीच प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी भाषा शुरू करने संबंधी दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द किए जाने के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 5 जुलाई को एक विजय रैली करने जा रहे हैं, जिससे उनके बीच संभावित सुलह की अटकलें लगाई जा रही थीं।

  • थप्पड़ की गूंज ने पकड़ा तूल

    थप्पड़ की गूंज ने पकड़ा तूल

    संजय निरुपम की फडणवीस से कड़े एक्शन की मांग
    मुंबई.
    मुंबई की मीरा रोड पर मराठी नहीं बोल पाने पर एक गुजरात के बिजनेसमैन की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेता संजय निरुपम ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री फडणवीस से कार्रवाई की मांग की है। निरुपम ने कहा है कि कार्रवाई नहीं हुई तो गैर मराठी भारी खतरे में आ जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

    फडणवीस से कड़े एक्शन की मांग
    संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा था कि महाराष्ट्र में रहनेवाले सभी लोगों को मराठी में संवाद करना चाहिए। यह आग्रह उचित है, परंतु इसके लिए गुंडागर्दी और मारपीट सर्वथा अनुचित है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऐसी घटनाओं का संज्ञान लें और सख्त कार्रवाई करें। वरना बीएमसी चुनाव तक मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले गरीब और कमजोर गैर मराठी भाषी लोगों की सुरक्षा लगातार खतरे में रहेगी। कृपया इसकी गंभीरता को समझें और कड़ा एक्शन लेने का आदेश जारी करें। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने निरुपम को घेर लिया था। कुछ यूजर्स ने लिखा था कि सत्ताधारी दल के नेता होने के बाद आग्रह तक सीमित मत रहिए। इस मामले में कार्रवाई करवाएं, हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मीरा भाईंदर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    महाराष्ट्र में गरमाया है मराठी मुद्दा
    राज्य में यह पूरा मामला ऐसे वक्त पर चर्चा का विषय बना है जब मनसे चीफ और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य में हिंदी अनिवार्यता का आदेश वापस होने पर मराठी विजय दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। दोनों भाईयों ने 5 जुलाई को वर्ली में एक बड़ा कार्यक्रम रखा है। इसके लिए आम लोगों को दोनों भाईयों की तरफ से संयुक्त निमंत्रण भी भेजा गया है। मनसे के द्वारा इससे पहले भी मुंबई में गैर मराठी भाषी लोगों को निशाना बनाया जा चुका है। इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया है। मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडई का शिकार बने व्यक्ति के गुजराती होने का दावा किया जा रहा है।

  • उद्धव के दो बड़े नेता थामेंगे ‘कमल’

    उद्धव के दो बड़े नेता थामेंगे ‘कमल’

    मानसून सत्र से पहले भाजपा ने दिखाया दम
    मुंबई.
    महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले उद्धव ठाकरे गुट को कमजोर करने के मिशन में जुटी भाजपा को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। धुले के पूर्व कांग्रेस विधायक कुणाल पाटील और नासिक के पूर्व विधायक अपूर्व हिरे कल 1 जुलाई को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ये दोनों नेता भाजपा के संभावित प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के पदग्रहण समारोह के अवसर पर ‘कमल’ (भाजपा का चिन्ह) थामेंगे।

    कुणाल पाटील का कांग्रेस से किनारा
    धुले के पूर्व विधायक कुणाल पाटील कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं और राहुल गांधी के करीबी भी रहे हैं। उनके इस फैसले को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा में एंट्री की खबर उनके समर्थकों को पहले ही भेजी जा चुकी है। 1 जुलाई को दोपहर 2 बजे मुंबई स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और रवींद्र चव्हाण की उपस्थिति में उनका पार्टी में स्वागत किया जाएगा।

    स्थिति डगमगा रही है
    अपूर्व हिरे नासिक के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने भाजपा की मौजूदा विधायक सीमा हिरे के खिलाफ नासिक पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हाल ही में उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुधाकर बडगुजर ने भाजपा और विलास शिंदे ने एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना का दामन थामा था। उनके साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। इन दोनों नेताओं के दलबदल के बाद नासिक में ठाकरे गुट की स्थिति डगमगाती नजर आ रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आगामी नासिक महानगरपालिका चुनाव में इसका भारी नुकसान शिवसेना यूबीटी को हो सकता है, जबकि भाजपा को इसका सीधा फायदा मिलने की संभावना है।

    इससे पहले भी टूट
    इसके पहले रविवार को ठाणे में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना (उद्धव गुट) के पूर्व नासिक प्रमुख विलास शिंदे, 30 सरपंच और कई पूर्व पार्षद शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए। इस दौरान शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। शिंदे ने कहा, ‘‘एक नेता (उद्धव) उस पार्टी (मनसे) से संपर्क कर रहे हैं, जिसे उन्होंने अतीत में बुरी तरह कोसा था।

  • राज ठाकरे करेंगे बड़ा खेला, फडणवीस से 1 घंटे की चर्चा

    राज ठाकरे करेंगे बड़ा खेला, फडणवीस से 1 घंटे की चर्चा

    उद्धव से गठबंधन के संकेत, शिंदे गुट से मिला ऑफर
    मुंबई.
    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच अचानक मुंबई के होटल में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई, यही वजह है कि इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि सीएम फडणवीस और राज ठाकरे अच्छे दोस्त हैं और राज्य से संबंधित विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिले होंगे।

    नए राजनीतिक समीकरण के संकेत
    राज ठाकरे ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन दिया था, लेकिन उनकी पार्टी मनसे ने पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा। हालांकि मनसे का खाता भी नहीं खुल पाया। इस बीच, सूबे में निकाय चुनावों की आहट के बीच हाल ही में राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के साथ गठबंधन करने का संकेत दिया। लेकिन अब उनका बीजेपी के कद्दावर नेता फडणवीस से अचानक मिलना कई नए राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है।

    सीक्रेट मीटिंग की चर्चा तेज
    मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में आज सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई। तो दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के दो प्रमुख नेता संदीप देशपांडे और अमेय खोपकर राज्य सरकार के मंत्री व शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता उदय सामंत से मिलने पहुंचे। हालांकि इस मुलाकात का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन शिंदे गुट के बड़े नेता और राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने खुले तौर पर राज ठाकरे को शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ आने का ऑफर दिया है।

    बीएमसी चुनाव की सरगर्मी तेज
    मनसे प्रमुख की सीएम फडणवीस से यह गुप्त मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) साथ मिलकर आगामी बीएमसी चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है। ऐसे में राज ठाकरे का बीजेपी की ओर झुकाव उद्धव सहित पूरे विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के लिए बड़ा झटका समझा जा रहा है।

    भूमिका पर लगी नजर
    कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने कहा था कि मराठी मानुस और महाराष्ट्र के हित में एकजुट होना मुश्किल नहीं है, वहीं उद्धव ने इस बात पर जोर दिया कि वह मामूली झगड़ों को भूलने के लिए तैयार हैं, लेकिन महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों से समझौता नहीं किया जाएगा। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में राज ठाकरे किस पाले में नजर आते हैं, क्या वे दो दशक पुराने मतभेद भुलाकर उद्धव ठाकरे के साथ विपक्ष की भूमिका निभाएंगे या बीजेपी के साथ खड़े होकर सत्ता समीकरणों में अहम मोहरा बनेंगे।

  • कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह 6 साल के लिए निष्कासित

    कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह 6 साल के लिए निष्कासित

    पूर्व सीएम दिग्विजय सिह के भाई हैं
    भोपाल.
    मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के डिसिप्लिनरी कमेटी के अध्यक्ष तारिक अनवर ने लक्ष्मण सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के लिए आलाकमान को सिफारिश को भेजी थी।

    उमर अब्दुल्ला पर दिया था विवादित बयान
    कश्मीर के पहलगाम में 26 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं। कांग्रेस को तुरंत नेशनल कांफ्रेंस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए।

    राहुल गांधी को हिदायत देनी पड़ी भारी
    कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा जीजा जी, राहुल जी का…उसने क्या कहा मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते, इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया। ये बचपना हमलोग कब तक झेलेंगे। राहुल गांधी सोच समझकर बात करें, वो नेता प्रतिपक्ष हैं।

    पहले भी दिए कई बयान
    पिछले साल लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी लक्ष्मण सिंह चर्चाओं में थे। 10 जून को ही लक्ष्मण सिंह ने पार्टी की हार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को घेरा था। जब पटवारी ने दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक का फोटो ट्वीट कर नेताओं के नाम सहित लिखा था कि विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस पर लक्ष्मण सिंह ने लिखा कि तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होंगे या ‘मार्ग दर्शन’ ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं, वो तुम्हें क्या मार्ग दर्शन देंगे?

    पांच राज्यों में हार पर उठाया था सवाल
    मार्च 2022 में पांच राज्यों में कांग्रेस की हार पर लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट किया था, जो काफी चर्चाओं में रहा। लक्ष्मण सिंह ने लिखा था कि कांग्रेस की नीति, योजनाएं हमेशा आम आदमी के लिए ही बनी हैं, बनती रहेंगी। चुनाव की हार-जीत का कारण संगठन के निर्णय होते हैं। कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सुनेंगे, फैसले फिर लेंगे तो अवश्य जीतेंगे।

    21 फरवरी 2022 को भी सुनाई थी खरी-खरी
    इससे पहले चांचोड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने 21 फरवरी को बड़ी मांग उठाई थी। विधायक ने ट्वीट के जरिए कहा था कि राष्ट्र निर्माण करने वाला शिक्षक, राष्ट्र की रक्षा करने वाला सैनिक अपनी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है, तो विधायक, सांसद और अधिकारियों की पेंशन बंद होनी चाहिए।

    चाचोड़ा को जिला बनाने की मांग
    इससे पहले 22 अक्टूबर 2019 को लक्ष्मण सिंह अपने ही बड़े भाई के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए थे। वे चांचौड़ा को 53वां जिला बनाने की मांग कर रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में चांचोड़ा से कार्यकर्ता भी आए थे।

  • अब उद्धव सेना ने बैंक अधिकारी को जड़ा थप्पड़

    अब उद्धव सेना ने बैंक अधिकारी को जड़ा थप्पड़

    मनसे की राह, मराठी मानुष का मुद्दा लपका
    मुंबई.
    महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों से पहले मराठी भाषा को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया है। मुंबई में मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद की आंच अब राज्य के अन्य शहरों तक भी पहुंच रही है। ताजा मामला धुले शहर का है, जहां शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के पदाधिकारियों ने एक बैंक अधिकारी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना स्टेट बँक ऑफ इंडिया की प्रमोद नगर शाखा में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    इस कारण उठाया कदम
    दरअसल, ब्रांच मैनेजर अतुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने एक आईटीआई महिला प्रोफेसर के साथ मराठी होने की वजह से अपमानजनक व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि गांधी ने कथित रूप से मराठी भाषा और मराठी समुदाय का अपमान किया गया। इसकी जानकारी जैसे ही शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं को मिली, वे तुरंत एसबीआई की शाखा पर पहुंचे। वहां बैंक के लोन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने कथित तौर पर महिला के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बैंक प्रबंधक का पक्ष लिया। इससे नाराज होकर उद्धव गुट के महानगर प्रमुख धीरज पाटिल ने लोन ऑफिसर सदाशिव अजगे को सरेआम थप्पड़ मार दिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शाखा में जमकर हंगामा किया।

    कार्रवाई की मांग
    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना को लेकर बैंक कर्मचारियों में रोष है। हालांकि उद्धव गुट के शिवसैनिक इस पूरे घटनाक्रम के लिए शाखा प्रबंधक अतुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा रहे है और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं बैंक प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    मराठी भाषा का मुद्दा फिर उठा
    गौरतलब है कि पिछले महीने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के निर्देश पर बैंकों में मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर मनसे नेताओं ने आंदोलन किया गया था, जिसके बाद से यह मुद्दा फिर से राज्य की राजनीति में गर्माया हुआ है। अब धुले की इस घटना ने मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद को और हवा दे दी है। हालांकि स्थानीय प्रशासन इस मामले पर नजर बनाए हुए है।

    भाई मिलन की चर्चा तेज
    उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर गठबंधन की अटकलें तेज हैं। आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले किसी भी दल के साथ आने को तैयार है।

  • तेज प्रताप पर एक्शन चुनावी

    तेज प्रताप पर एक्शन चुनावी

    महिलाओं की उपेक्षा का रिस्क नहीं लेना चाहते लालू यादव
    पटना.
    पूर्व सीएम लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप का कन्हैया रूप बिहार के लिए नया नहीं है। वे रास रचैया का वेश धर कर अपनी तसवीरें भी सार्वजनिक कर चुके हैं। उनकी पत्नी से हुआ विवाद और फिर तलाक की मुकदमेबाजी से भी सभी वाकिफ हैं। ऐसे में आखिर क्या हुआ कि अनुष्का यादव के साथ बकौल खुद तेज प्रताप ‘पुरानी प्रेम कहानी’ सामने आने पर उन्हें आरजेडी ने पार्टी से बेदखल कर दिया। पार्टी दफ्तर में घुसने पर रोक लगा दी। एक तरह से परिवार से भी दरकिनार कर दिया, क्योंकि भतीजे इराज के पैदा होने के मौके पर वे गैरहाजिर ही रहे।

    महिलाओं के खुश कर रहे हैं नीतीश
    बिहार की राजनीति से वाकिफ लोग तेज प्रताप के मिजाज से भी परिचित हैं। फिर इस मामले में ही लालू प्रसाद यादव ने इतनी सख्ती क्यों दिखाई। एक दिग्गज राजनीतिक परिवार में आनन-फानन में हुए इस एक्शन की वजह भी राजनीतिक ज्यादा है। दरअसल, नीतीश कुमार के वोटरों में ज्यादा संख्या में महिलाओं की है। महिलाओं के समर्थन की कई वजूहात हैं। सबसे पहली और बड़ी वजह तो नशाबंदी है। महिलाओं को नशाबंदी हमेशा भाती है। कहने की जरुरत नहीं है कि पुरुषों की नशाखोरी महिलाओं को हर तरह से नाखुश करती है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए अलग अलग महकमों में नीतीश सरकार ने आरक्षण भी दे रखा है। यही वजह है कि बिहार में बहुत से राज्यों की तुलना में महिलाओं की तादाद ज्यादा है। नीतीश कुमार जीविका दीदी के तौर पर महिलाओं को सुविधा और पैसे दे रहे हैं। ग्रेजुएट होने पर छात्राओं को 50 हजार की राशि दे रहे हैं। छोटी कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने साइकिल वगैरह दे रहे हैं। कहने का मतलब ये है कि महिलाओं को खुश रखने में उन्होंने कोई कोर कसर छोड़ा नहीं है।

    इसलिए लालू ने चली सधी चाल
    लालू प्रसाद यादव की पार्टी नीतीश कुमार से जूझ रही है। उनके दूसरे बेटे तेजस्वी यादव के संगठन की ताकत पिछले चुनावों में देखी जा चुकी है। लालू प्रसाद की सेहत बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती। इसे वहां के लिए चुनाव का साल कहा जा सकता है। लालू प्रसाद खुद इन सारी बातों को समझ रहे हैं। ऐसे में वे किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। अगर अनुष्का और तेज प्रताप की प्रेम कहानी की बात को विरोधी दल महिलाओं के सम्मान से जोड़ने में सफल हो गए तो आरजेडी की राह में कांटे उग आएंगे। साथ ही परिवार के मतभेद को भी तेज प्रताप पर एक्शन के जरिए खत्म कर दिया गया।

  • भाजपा के जयपुर ऑफिस में जमकर गाली-गलौज

    भाजपा के जयपुर ऑफिस में जमकर गाली-गलौज

    जेपी नड्डा के दौरे से पहले नेताओं में टकराव
    जयपुर.
    राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी टकराव की खबरें सुर्खियों में हैं, वहीं जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी कल एक बड़ा सियासी तमाशा देखने को मिला। भाजपा के दो वरिष्ठ पदाधिकारी- प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी और जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर—एक-दूसरे से सार्वजनिक रूप से भिड़ गए। मामला तिरंगा यात्रा की रिपोर्टिंग को लेकर हुआ और देखते ही देखते कहासुनी, गाली-गलौज और धमकियों में बदल गई।

    तिरंगा यात्रा की रिपोर्ट बना विवाद की जड़
    बता दें, मंगलवार 27 मई को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जेपी नड्डा के आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर एक बैठक प्रस्तावित थी। इससे पहले कार्यालय परिसर के पोर्च में ही भूपेंद्र सैनी और राजेश गुर्जर के बीच बहस शुरू हो गई। गुर्जर का आरोप था कि सैनी ने जान-बूझकर उनके जिले की तिरंगा यात्रा की नकारात्मक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजी, जबकि हकीकत में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुए थे।

    कहासुनी से गाली-गलौज तक
    सूत्रों के मुताबिक, राजेश गुर्जर ने भूपेंद्र सैनी से पूछा कि वे उनके नाम की गलत रिपोर्ट क्यों भेज रहे हैं। सैनी ने भी गर्म तेवर में जवाब दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई अपशब्द कहे और यहां तक कि ‘देख लेने’ की धमकी तक दे डाली। यह सब भाजपा कार्यालय में मौजूद कई कार्यकर्ताओं के सामने हुआ। इस दौरान सभी असहज होकर तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की।

    राजेंद्र राठौड़ और चतुर्वेदी ने संभाला मोर्चा
    घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने सैनी और गुर्जर को अपने साथ अंदर ले जाकर मामला शांत करवाया। हालांकि तब तक पार्टी की छवि को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो चुकी थी।

    राजनीतिक वर्चस्व की पुरानी खींचतान
    बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सैनी और राजेश गुर्जर के बीच पहले से राजनैतिक प्रतिस्पर्धा चल रही है। दोनों नेता जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं, तो आपसी कटुता साफ नजर आती है। ऐसे में तिरंगा यात्रा की रिपोर्ट ने इस बार पुराने विवाद को नई चिंगारी दे दी। हालांकि घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सैनी ने कहा कि यह केवल एक गलतफहमी थी। जिलाध्यक्ष से सीधी बात नहीं हो पाई, लेकिन उनके द्वारा नियुक्त संयोजक से हमारी टीम ने बातचीत की थी और रिपोर्ट उसी के आधार पर भेजी गई थी। राजेश गुर्जर हमारे सम्माननीय नेता हैं।

    जेपी नड्डा के दौरे से पहले गुटबाजी?
    गौरतलब है कि 31 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा तय है और उससे ठीक पहले पार्टी के दो प्रमुख नेताओं के बीच इस तरह की खुली भिड़ंत, पार्टी की तैयारियों और आंतरिक अनुशासन पर सवाल खड़े कर रही है। सियासी जानकारों का मानना है कि यह घटना भाजपा की आंतरिक गुटबाजी की ओर इशारा करती है, जो आगामी दौरे की तैयारियों पर असर डाल सकती है।