आईपीएल के बचे हुए मुक़ाबले नहीं होंगे

तत्काल प्रभाव से सस्पेंड की लीग
नई दिल्ली.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया।

धर्मशाला में मैच रोकना पड़ा
गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई और ड्रोन हमलों के कारण 10.1 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा था। हमलों के कारण जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ब्लैकआउट करना पड़ा। ये तीनों इलाके धर्मशाला के पास हैं। इसके बाद टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई थी।

टिकटों के पैसे लौटाये जा रहे
लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की टिकटों के पैसे लौटाये जा रहे हैं और स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिये गये हैं। बीसीसीआई की ओर से इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सभी 10 फ्रेंचाइजी और प्रमुख हितधारकों को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

कब होगा मैच, कुछ तय नहीं
आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने कहा, “देश के साथ खड़े होने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला लिया है। अभी यह साफ नहीं है कि आगे इसे दोबारा कब शुरू किया जाएगा। हो सकता है साल के अंत में मौका मिले, लेकिन फिलहाल कुछ तय नहीं है।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts