मान्यवर कांशीरामजी के जयंती पर पत्रकार विजय खवसे,भीमराव लोणारे सन्मानित

मान्यवर कांशीरामजी के जयंती पर पत्रकार विजय खवसे,भीमराव लोणारे सन्मानित
नागपुर -बहुजन नेता मान्यवर कांशीरामजी के जयंती पर नागपुर जिला बहुजन समाज पार्टी ने 15 मार्च को बहुजन दिवस के रूप में मान्यवर कांशीरामजी की जयंती मनाई गई।

नागपुर के चन्द्रमणि ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में WH न्यूज़ के संपादक विजय खवसे,IBM TV9 के संपादक भीमराव लोणारे,नागपुर समाचार के अमित वान्द्रे, आवाज इंडिया टीवी के प्रीतम बुलकुंडे, पत्रकार सौरभ पाटिल को शील्ड और प्रशस्त पत्र देकर सन्मानित किया।पत्रकार समाज का दुआ है। दलित,पीड़ितों पर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ पत्रकारिता के माध्यमसे आवाज उठाने का काम करते है।

उनके कार्य का हौशला बुलंद करने उनका सत्कार होना जरूरी है यह बात बसपा जिलाध्यक्ष सन्दीप मेश्राम ने कही।
बसपा के प्रदेश सचिव नागोराव जयकर,राहुल सोनटक्के के साथ बसपा नेताओ के हातो सभी को सन्मानित किया गया ।पत्रकारों के साथ बसपा के वरिष्ठ सीनियर नेताओ को भी सन्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रबोधनकार अनिरुध्द शेवाले ने मान्यवर कांशीरामजी के जीवन पर आधारित धन्य कांशीरामजी का गीत गाकर मंत्रमुग्ध किया।अपने प्रबोधन से सभी आंबेडकरी नेताओ ने एक होकर सत्ता हशील करने का आव्हान प्रबोधनकार अनिरुध्द शेवाले ने किया।जयंती समारोह में भारी संख्या में जिले से बसपा के पदाधिकारी उपस्थित थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts