केबीसी 17 फिर मचाएगा 11 अगस्त से तहलका

प्रशंसक बिग बी की आवाज सुनने बेताब
मुंबई
टीवी जगत का सबसे फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी वापसी करने जा रहा है। इस शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से प्रसारित होने वाला है और यह सीजन भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग के साथ ही होगा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है।

अमिताभ बच्चन की दमदार वापसी
इस शो के टेलीकास्ट का इंतजार सालों से दर्शक बड़ी बेसब्री से करते हैं। शो का सबसे बड़ा आकर्षण अमिताभ बच्चन ही रहे हैं, जिनकी आवाज और व्यक्तित्व शो को और भी खास बनाते हैं। हर साल खबरें उड़ती हैं कि अमिताभ अपनी सेहत की वजह से शो को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन दर्शकों का दिल ना टूटे, इसके लिए वे हमेशा एक नए जोश और ऊर्जा के साथ शो में वापस लौटते हैं।

घमंडी बिजनेसमैन से कहानी शुरू
शो के 17वें सीजन का पहला प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो में एक घमंडी बिजनेसमैन को दिखाया गया है, जो एक सेल्समैन पर जूतों के साथ महंगे कार्पेट पर बैठने के लिए चिल्लाता है। बिजनेसमैन कहता है कि यह कार्पेट लंदन से लाया गया है और कोई भी इसके ऊपर बैठ सकता है। लेकिन एक शख्स उसकी अक्ल ठिकाने लगाते हुए उसे कार्पेट की असली कीमत और उसके बारे में जानकारी देता है। फिर वह शख्स 11 रुपये के साथ उसे छोड़कर चला जाता है।

जहां अक्ल है, वहां अकड़ है
इसके बाद प्रोमो में अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है। वे अपनी प्रसिद्ध आवाज में कहते हैं, “जहां अक्ल है, वहां अकड़ है।” इस शानदार डायलॉग के साथ ही बैकग्राउंड में केबीसी का मशहूर गाना बजता है और अमिताभ बच्चन का केबीसी लुक सामने आता है। अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। दर्शकों को एक बार फिर अमिताभ के साथ उनके पसंदीदा क्विज शो में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस सीजन में दर्शकों को मनोरंजन, ज्ञान और चुनौतियों का नया तड़का मिलेगा, जो शो को और भी दिलचस्प बनाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts