महाप्रज्ञा बुध्द विहार में वर्षावास समापन..! बुद्ध धम्म की दीक्षा देकर बाबासाहब ने हमपर बड़े उपकार किए कभी भूल नही सकते -प्रा.कवाड़े

महाप्रज्ञा बुध्द विहार में वर्षावास समापन..!
बुद्ध धम्म की दीक्षा देकर बाबासाहब ने हमपर बड़े उपकार किए कभी भूल नही सकते -प्रा.कवाड़े
वाड़ी नागपुर (विजय खवसे) –रविवार को महाप्रज्ञा बुद्ध विहार न्यू शांति नगर दाभा में वर्षावास समापन हुआ।करीब तीन महा तक चलने वाले इस वर्षावास में बौध्द उपासक उपासिका बुद्ध विहारो में बुध्द व उनका धम्म इस ग्रन्थ का पठन करते है।


महाप्रज्ञा बुद्ध विहार के भदन्त संघकीर्ति महाथेरो ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।वर्षावास समापन कार्यक्रम में लॉंगमार्च प्रणेते पिरिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा.जोगेंद्र कवाड़े,पूर्व विधायक प्रकाश गजभिए,एसीपी अशोक बागुल,रिटायर्ड एसीपी राजरत्न बंसोड़,नगरसेवक नरेंद्र मेंढे,शाम मंडपे, आशीष नंदागवली,सन्तोष नरवाड़े,फारूक शेख,राजेश जंगले,भदन्त संघानंद के साथ शेकडो भन्तेजी उपस्थित थे।वर्षावास समापन को संबोधित करते हुए प्रा.जोगेंद्र कवाड़े ने कहा कि 1956 को नागपुर में बाबासाहब आंबेडकर ने बुध्द धम्म की दीक्षा देकर हमपर भहुत उपकार कीए है,यह हम कभी भूल नही सकते।बुध्द का धम्म शांन्ति सिखाता हैं।सभी मानव के लिए एक समान की सिख देते है।लेकिन आज की स्थिति अलग है ।बुध्द का देश होने पर भी बुध्द का स्वीकार नही करते व 3 प्रतिशत लोग हम पर कब्जा किए हुए है।बाबासाहब ने हमे क्या क्या नही दिया,समता,स्वातंत्र्य,न्याय दिया लेकिन हमने बाबासाहब को क्या दिया यह सवाल भी कवाड़े उपस्थित किया ?

अब हम भन्तेजी को धम्म को बढ़ाने के लिए उन्हें गाव गाव में जाने की लिए उन्हें धम्म दान करना चाहिए।इस मौके पर भदन्त संघकीर्ति ने समाज मे अच्छे कार्य करने वाले करीब 150 समाजसेवक, पत्रकारोंका पंचशील का दुपटा, पुष्प व मोमेंटो देकर सन्मानित किया।वही 100 भन्तेजी को चीवर व भोजनदान दिया।भदन्त संघकीर्ति के माताजी का कवाड़े के हातो सत्कार किया।


साथ ही रक्तदान व नागरिको के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिबिर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हजारों की तादात पर उपासिका उपसाक उपस्थित थे।उपस्थित मान्यवर अशोक बागुल,प्रकाश गजभिए ने भी मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन भदन्त संघकीर्ति ने किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts