इंद्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी दोआरपीआय-सेक्युलर ने किया भव्य नारे-निदर्शने

इंद्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी दोआरपीआय-सेक्युलर ने किया भव्य नारे-निदर्शने
नागपुर – राजस्थान के जालोर जिले के 8 वर्षीय दलित विद्यार्थी इंद्र मेघवाल ने प्यास लगने पर अपने स्कूल के हेडमास्टर के घड़े से पानी पीने की जुर्रत क्यो की? इसकी वजह से उसके हेडमास्टर ने इंद्र मेघवाल की इतनी बेदर्दी से पिटाई की कि, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर उसकी मृत्यु हो गयी।

इस शर्मनाक घटना के खिलाफ आरपीआय-सेक्युलर नागपुर जिले की और से पार्टी के विदर्भ अध्यक्ष दिनेश अंडरसहारे के नेतृत्व में आज सोमवार दिनांक 22 अगस्त 2022 को इंदौरा चौक स्थित बरी. राजाभाऊ खोब्रागडे पुतला परिसर में सुबह 11.00 बजे भव्य नारे-निदर्शने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में जाति अंत संघर्ष समिति व अ भा जनवादी महिला संगठन के नेता भी शामिल हुए थे।
इंद्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी दो…दलित-आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार बन्द करो…मनुवाद मुर्दाबाद… इत्यादि नारो से इंदौरा चौक परिसर गूंज उठा।

इस अवसर पर आरपीआय-सेक्युलर के विदर्भ संगठक दिपक डोंगरे,कॉमरेड विलास जाम्भूलकर, सेक्यूलर महिला फ्रंट की रत्नमाला गणविर,और विदर्भ अध्यक्ष दिनेश अंडरसहारे ने संबोधित किया।
देश मे बढ़ते जातीय आंतकवादी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए दिनेश अंडरसहारे ने आगे कहा कि, देश के दलित,आदिवासी,शोषित,वंचित,किसान,मजदूर एक बड़ा वर्ग सदियों से जातीयवाद का दंश झेल रहा है।

भारत रत्न बोधिसत्व डॉ बाबासाहब आम्बेडकर जी ने जातीयवाद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनेकों क्रांतिकारी कदम उठाकर दलितो,आदिवासियों को देश की मुख्य धारा में लाने हेतु “जाति अंत का आंदोलन” चलाया।दलित-आदिवासियों के साथ होने वाले अन्याय-अत्याचार की सुरक्षा में अनेक संवैधानिक प्रावधानों के बावजूद भी मनुवादी व्यवस्था जस की तस है,जिसका जिता जागता परिणाम इंद्र कुमार मेघवाल की दर्दनाक हत्या है।

कार्यक्रम के उपरांत आरपीआय-सेक्युलर के प्रतिनिधि मंडल ने नागपुर के मा जिल्हाधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम मा राष्ट्रपति महोदया के नाम से निवेदन सौपा।
नारे निदर्शने कार्यक्रम में आरपीआय-सेक्युलर के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के मध्य बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं की संख्या सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद वंजारी ने व आभार प्रदर्शन आशीष मेश्राम ने किया। कार्यक्रम में आरपीआय-सेक्युलर संलग्न समता सैनिक दल के सचिन वर्दे, लेबर फ्रंट यूनियन के लालूराम साहू,विनोद जाम्भूलकर,मुन्ना साहू,प्रणीता गणविर,अमर सूर्यवंशी,दिपक वालदे,सुदर्शन मून,तुलसीराम तेलघरे, बेबिताई चौहान,प्रमोद रामटेके,दिलीप लांडगे,विजया जाम्भूलकर,आनंद वैद्य,कॉमरेड विपिन कुमार,गौरव वासनिक,अंजली धारगावे, कॉमरेड नाईक, मायाताई हिवराडे,गीता कुशवाहा,नलिनी जाम्भूलकर,रंजना दीव,स्नेहलता जाम्भूलकर,प्रसंशा गणविर,शुभांगी गणविर,प्राची संतापे, बंडू पाटिल,सीमा महाजन,रीना चौरे,बलकृषणा गायधने,शमीम शेख,और डॉ मनोज भेलावे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts