- ग्रामीण विकास आघाडी ने किया पत्रकारो का सम्मान
वाड़ी,नागपुर – स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर
ग्रामीण विकास आघाडी सोनेगांव निपानी की और से शनिवार को शाम 4 बजे चार पत्रकारों को पुष्पगुच्छ , शाल श्रीफल देकर सम्मानीत किया।
जिसमे आईबीएम टीवी 9 के संपादक भीमराव लोणारे,WH न्यूज़ के संपादक तथा वाड़ी दैनिक भास्कर संवाददाता विजय खवसे,देशोन्नति रिपोर्टर सौरभ पाटिल व पुण्यनगरी के वाड़ी प्रतिनिधि विलास माडेकर,एड प्रेम पुरके का समावेश है।
सम्मान देते हुए ग्रामीण विकास आघाडी सोनेगांव निपानी के संयोजन कमलाकर इंगले ने कहा कि यह
व्यक्ति का सम्मान नही उनके कर्तुत्व का सम्मान है…कोरोना काल मे लगातार पत्रकारों ने अपने जान की परवाह न करतेहुए हर पल की खबर जनता तक पहुंचाई।कुछ पत्रकार कोरोना काल मे शहिद भी हुए।
वाड़ी के सुनील शेट्टी की कोरोना काल मे मृत्यु हुई।उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित की।यह सम्मान सुनिल शेट्टी को समर्पित किया गया।पत्रकारों ने कहा की सम्मान से प्रेरणा मिलती है और प्रेरणा से राष्ट्रकी निर्मिति होती है।यह सम्मान हमारे पत्रकारिता को मजबूत करेंगी हम जनता को न्याय देने की पत्रकारिता करेंगे।सम्मान समारोह में कमलाकर इंगले
मुख्य संयोजक कमलाकर इंगले,जनार्धन भगत,रजनी बगड़े, विनय कांबले, रमेश भेंड़कर,एड. प्रेम पुरके उपस्थित थे।
Leave a Reply