राज्य में मंगलवार को 836 कोरोना मरीज दर्ज किए गए जबकि 1224 मरीज कोरोना मुक्त हुए

राज्य में मंगलवार को 836 कोरोना मरीज दर्ज किए गए जबकि 1224 मरीज कोरोना मुक्त हुए

मुंबई: राज्य में आज कोरोना (Maharashtra Corona Update) के 836 नए मरीज जुड़ गए हैं. आज कुल 1224 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत (महाराष्ट्र कोरोना मौत)

राज्य में आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी। राज्य में अब तक 79,14,433 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसलिए कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.02 फीसदी पहुंच गई है.

राज्य में कुल 11,758 एक्टिव मरीज (महाराष्ट्र कोरोना एक्टिव केस)

राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11758 है। मुंबई में सबसे अधिक सक्रिय रोगियों की संख्या 5071 है, इसके बाद पुणे में 1914 सक्रिय रोगी हैं।

देश में 8 हजार 813 नए कोरोना संक्रमित (भारत में आज कोरोनावायरस के मामले)

देश में सोमवार को 8 हजार 813 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं. पिछले 63 दिनों के बाद देश में सबसे कम कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. पिछले दिन की तुलना में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है. देश में रविवार को 14 हजार 917 नए कोरोना मरीज जुड़ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। इस समय देश में 1 लाख 11 हजार 252 कोरोना मरीज हैं और उनका इलाज चल रहा है. भारत में फिलहाल 15,040 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में कुल 4 करोड़ 36 लाख 38 हजार 844 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts