दोसा खाने पर आंबेडकर नगर में 45 नागरिको को हुआ फूड पॉइजन…छोटे बच्चो का समावेश  लता मंगेशकर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा

दोसा खाने पर आंबेडकर नगर में 45 नागरिको को हुआ फूड पॉइजन…छोटे बच्चो का समावेश 
लता मंगेशकर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा

वाड़ी ,नागपुर – शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे के दौरान एक डोसे वाला आंबेडकर नगर में हमेशा के तरह आया।लोगो ने भी हमेशा की तरह दोसा खाया।बताया गया कि 40 से 45 लोगो ने दोसे खाने से सभी फ़ूडपोइजन हुआ।शुक्रवार को शाम करीब 7 से 8 बजे के दौरान दोसे खाने के बाद कुछ लोगे के पेट मे दर्द होने लगा।कुछ लोगो को दिन भर तकलीफ हुई।एकदम से इतने लोगो क्यो तकलीफ हो रही इसकी लोगो ने पूछताछ की तो सभी ने बताया कि दोसे वाले से दोसे खाएं।आंबेडकर नगर के पंचशील चौक,सम्राट अशोक चौक के लोगो को विषबाधा हुआ।

खबर फैलते ही पूर्व नगरसेवक आशीष नंदागवली,अजय सोनटक्के ने 108 एंबुलेंस को बुलाया व उपचार के लिए सभी को एकएक कर हिंगणा स्थित लता मंगेशकर अस्पताल में ले जाने की जानकारी नंदागवली ने दी। पीआई प्रदीप रायनवार ,मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ को मामले की जानकारी दी। गंभीरतासे लेकर आशा वर्कर रुन्दा रंगारी की टीमने सभी को तुरन्त उपचार के लिए करीब 8 एंबुलेस की मदत से अस्पताल पहुंचाया।
अरविंद गजभिए,करिश्मा अरविंद गजभिए,क्षितिज लामसोंगे उम्र 10,आदित्य शेंडे,आदित्य की मम्मी,निखिल मेश्राम व उसकी बहन,आशीष धारगावे,के साथ करीब 40 से 45 लोगो को फूड पॉइजन होने की जानकारी है।

स्वास्थ्य निरीक्षक धनंजय गोतमारे को शाम 4 बजे जानकारी मिलते ही तुरन्त आंबेडकर नगर पहुंचे व तालुक्का स्वास्थ्य अधिकारी विवेक सक्शना को जानकारी दी।टीएचओ ने अपनी टीम भेजकर करीब 29 लोगो को एम्बुलेन्स से लता मंगेशकर अस्पताल भेज दिया।बाकी लोगो का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।5 छोटे बच्चे गंभीर होने की जानकारी प्राप्त है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts