अमरावती रोड से वायु सेना की और जाने वाले सड़क पर दो बाइक में टक्कर 1 की मौत 4 घायल

अमरावती रोड़ से वायु सेना की और जाने वाले सड़क पर दो बाइक में टक्कर 1 की मौत 4 घायल
 वाड़ी,नागपुर –
शुक्रवार को करीब  9.50 बजे के दौरान एक बाइक पर पति पत्नी घर लौट रहे थे उस दौरान दूसरे बाइक पर सवार 3 युवकों ने जोरदार टक्कर मारने से एक कि जगह पर ही मौत हुई वही 4 लोग घायल हुए।मृतक नारायणदास उर्फ नितेश सदुल्ला कहार उम्र 22 बताया गया।

प्राप्त जानकारी के वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अमरावती रोड वायुसेना की और जा रहे  बालाघाट के पति पत्नी कामगार अपना काम निपटाकर घर लौट रहे थे।भिवसन खोरी से एक बाइक पर वाड़ी आंबेडकर निवासी सुमित गौतम,प्रज्वल बागड़े, अभिषेक विजयकर तेज रफ्तार से जाते समय बाइक से नियंत्रण छूटने से मजदूर के बाइक पर जा भिड़ी।हादसा इतना खतरनाक हुआ है कि बाइक पूरीतरह चकनाचूर हुई।मजदूर की जगह पर ही मौत हुई वही उसकी पत्नी घायल है।बताया गया कि वह पेट से है।बाइक सवार तीनो युवक भी घायल हुए है।

चारो घायलों का उपचार वाड़ी के निजी अस्पताल में चलने की जानकारी मिली।एम एच 40 बीझेड 6713 पूरी तरह चकनाचूर हुई है।
घटना को देख लोगो की भीड़ इक्कठा तो हुई लेकिन सड़क पर तड़फ रहे युवकों को कोई मदत नही की तमाशा देखते रहे।घटना की जानकारी वाड़ी  पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त लोगों को वाड़ी के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए।आगे की कार्रवाई वाड़ी पुलिस कर रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts