धम्मचक्र प्रवर्तन की तैयारियों का जायजा…दीक्षाभूमिपर नही होंगी असुविधा..लाखो अनुयायी आएंगे दीक्षाभूमि
नागपुर – 66 वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिन में लाखों अनुयायी शामिल होंगे,विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दीक्षाभूमि व कामठी के ड्रैगन पैलेस में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । दीक्षाभूमि व कामठी के ड्रैगन पैलेस में 3 से 6 अक्टूबर के दौरान विविध कार्यक्रम होंगे । विभागीय आयुक्त ने चेताया कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । अनुयायियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए । कार्यक्रम के लिए विविध शासकीय विभागों ने कामकाज का नियोजन किया है जिसकी समीक्षा की गई ।
बैठक में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी.,जिलाधीश डॉ . विपीन इटनकर , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर , अतिरिक्त आयुक्त दीपककुमार मीणा , मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी , अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर , उपायुक्त आशा पठाण , सूचना संचालक हेमराज बागुल , पुलिस उपायुक्त चेतना तिडके , निवासी उपजिलाधीश विजया बनकर , डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के सचिव डॉ . सुधीर फुलझेले व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
असुविधा नही होने देंगे
विभागीय आयुक्त ने दीक्षाभूमि में शुद्ध जलापूर्ति , अखंडित बिजली आपूर्ति स्टैंड पोस्ट , टैंकर व पीवीसी पाइप की व्यवस्था , परिसर की सफाई व स्वच्छता पर ध्यान देने , मोबाइल रुग्णालय व शौचालय की व्यवस्था , अंबाझरी व फुटाला तालाब पर बोट के साथ सुरक्षा रक्षक तैनात करने के निर्देश दिए ।

Leave a Reply