रायसोनी ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयुशनस द्वारा धमाल दांडिया 26 सितंबर से ..
नागपुर – रायसोनी ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूशनस द्वारा २६ सितंबर से ४ अक्टूबर तक धमाल दांडिया २०२२ का आयोजन किया जायेगा। इस ९ दिवसीय समारोह में फिल्म तथा टेलिविजन विश्व से जुड़ी प्रसिध्द सितारे जैसे शरद मलहोत्रा, गौरव बजाज, लिना जुमानी, आंचल खुराना, सोनी सिंग, सेहरिश अली, गौरव खन्ना, अभिनव कपुर तथा दलजित कौर भी अपनी उपस्थिती दर्ज करायेंगे।
इस कार्यक्रम के लिये मुंबई के प्रख्यात संगित समुह केतन ऑर्केस्ट्रा को आमंत्रित किया गया है जो की अपने वादयवृदों के साथ इस समारोह की भव्यता में अपने सुरो का जादू बिखेरेंगे। स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये है जिसमे महत्वपूर्ण जगहो पर सीसीटीवी कॅमेरे स्थापित किये गये है तथा इसके अलावा सुरक्षा कर्मचारी, अग्निीशमन यंत्रणा व अपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिये रुग्णवाहीका की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोन से २० बाउंसर, सुरक्षकर्मी तथा शिक्षकगण भी संपूर्ण ९ दिन उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के स्थल पर अति विशिष्ठ व्यक्तीयों, छात्राओं तथा पत्रकारों के लिये बैठने की विशिष्ठ व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन अमृत भवन (आन्ध्र असोसियशन, उत्तर अंबाझरी मार्ग, नागपूर) में २६ सितंबर से ४ अक्तुबर २०२२ तक रोज शाम ७ से १० बजे तक रहेगा। इस वर्ष नागपुर के अन्य महाविद्यालयों की छात्रांये भी इस धमाल दांडिया में हिस्सा ले सकेंगी। उन्हे अपने महाविद्यालय का वर्तमान शैक्षणिक वर्ष का पहचान पत्र लाना अनिवार्य रहेगा।
गाडीयों की पार्किंग व्यवस्था भगीनी मंडळ के प्रागंण में कि गई है। पत्रकार परिषद में रायसोनी समुह के जनसंपर्क अधिकारी, श्री. अमित गंधारे, निधी कुरदा, विजय जैन तथा नृत्य निदेशक चेतन दशमुखे उपस्थित थे।
Leave a Reply