नागपुर जिल्हा NSUI ने मनाया राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस

नागपुर जिल्हा NSUI ने मनाया राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस
नागपुर –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कार्यकाल मे जिस तरहा बेरोज़गारी बड़ी है उसी को मध्यनज़र रकते हुए नागपुर जिल्हा NSUI ने युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल राऊत,NSUI राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा,NSUI प्रदेश अध्यक्ष आमिर शेख,NSUI पूर्व अध्यक्ष आशीष मंडपे इनके मार्गदर्शन मे भारी संख्या मे NSUI कार्यकर्त्ताओ ने इंदोरा चौक से PWS कॉलेज, उत्तर नागपुर तक आक्रोश पदयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस आंदोलन की अध्यक्षता NSUI जिल्हा अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे,प्रणय ठाकुर,दयाशंकर शाहू, सौरभ कालमेघ व हर्ष बर्डे ने की।

जिल्हा अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे ने कहा की जिस तरहा रोज़गार को लेकर मोदीजी ने इस देश के युवाओं को झूठ बोला, उनकी भावनाओं के साथ खेला उसके लिए उनको देश के युवाओं से माफ़ी मांगनी चाहिए.
इस आंदोलन मे NSUI के सतीश पाली, शिलज पांडे,निषाद इंदुलकर,गौतम अम्बादे, बाबू खान,प्रतिक कोल्हे, निखिल वानखेड़े,शेख सहनवाज, शुशांत गणवीर, संतोष खड़से, हसन अली, मृनाल वडीचार,चेतन मेश्राम, रौनक नांदगावे,प्रवीण कड़बे,इरफ़ान अजमेरी,जैनुल ओवेश,चैतन्य सज्जा,पराग राऊत, उज्जवल खापरदे, रितिक नंदेश्वर,पलाश लिंगायत,अंकित बोहत,तन्मय जाधव,ऐरोन कोचड़े,आदित्य रॉय,कुणाल देशमुख,मिथिलेश राजपांडे,अदनान अली,आदर्श लाहौरी,सार्थक कुर्टकोटी,रितिक बिनकर,अधिकांश हिरेखान, कृशप मेश्राम,शशांक अंजीकर, साहिल गायकवाड़,सुमित सहारे,बिट्टू बागड़े मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts