मोदी के जन्म दिन पर वाड़ी में युवक कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस…केक फेक कर किया बेरोजगारी का निषेध
वाड़ी,नागपुर – शनिवार को देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया।वैसे पाक्षिक सप्ताह मनाने का ऐलान भी किया गया।लेकिन वाड़ी में शनिवार को युवक कांग्रेस के हिंगणा विधानसभा अध्यक्ष अश्विन बैस के नेतृत्व में काटोल बायपास टर्निंग रोड पर बेरोजगार दिवस मनाया।देश मे महँगाई के साथ बेरोजगारी बढ़ी है।
इस पर मोदी का ध्यान नही,अब बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए एक निडर आंदोलन चलाएं जानेकी जानकारी अश्विन बैस ने दी। गया।आन्दोलन के दौरान बढ़ती बेरोजगारी व महँगाइने का जमकर विरोध किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके बेनर पर मोदी का फोटो छपवाकर बेरोजगार दिवस मनाया गया।
साथ ही मोदी के बर्थडे के दिन केक फेंक कर युवा कांग्रेस ने निषेध व्यक्त किया। आंदोलन नागपुर जिला प्रभारी श्रीनिवास निलमवार, जिला अध्यक्ष मिथीलेश कन्हेरे, जिला.महासचिव अश्विन बैस इनके नेतृत्व में किया गया।
वाडी शहर अध्यक्ष शैलेश थोराणे, उपाध्यक्ष श्रीकांत ढोणे, ईशाद शेख, शशीकांत थोटे,आशिष मंडपे, योगेश कुमकुमवार, पंकज फलके, पियुश बांते, निखील पाटील, अतुल ढेरकर, विनोद लंगोटे, सागर बेस, रोहीत रेवतकर, मिथून वायकर, अशोक गडलिंगे, फिरोज शेख,सुदर्शन ठिसके, सौरभ नाईक, सोहेल खान, हिमांशु बावणे, अश्पाक अहमद, अजय गायकवाड, आकाश गायकवाड, रितेश दिगरासे, चेतन माहुले व युवक कॉग्रेस नागपुर जिला ग्रामिण के कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।
Leave a Reply