वेदांता कंपनी को गुजरात ले जाने से 1 लाख युवको किया बेरोजगार-हर्षल काकड़े
शिंदे सरकार के खिलाफ वाड़ी में दस्तखत मुहिम..50 खोके सब ओके सरकार का युवासेना ने किया निषेध
वाड़ी,नागपुर – शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र से वेदांता कंपनी को आसानीसे जाने देने से पूरे राज्य में युवासेना ने दस्तखत मुहिम चलाकर निषेध व्यक्त किया।शुक्रवार को वाड़ी स्थित शिवाजी स्मारक पर पूर्व विभागीय सचिव हर्षल काकड़े के नेतृत्व में आन्दोलन किया गया।बड़ा बोर्ड लगाकर 1.45 लाख का वेदांत प्रकल्प महाराष्ट्र के 1 लाख युवकोंको रोजगार देने वाला प्रकल्प शिंदे सरकार ने मोदी के इशारे पर गुजरात मे भेज देने का आरोप हर्षल काकड़े ने लगाया।
काकड़े ने कहा कि खुद के स्वार्थ के लिए देवेंद्र फडणवीस ने राज्य को अस्थिर करने का काम किया है।फडनवीस कभी राज्य का विकास नही कर सकते,मोदी के गुलाम नेता राज्य के युवकों के साथ धोखा करने का अभी आरोप काकड़े ने लगाया।लगाए गए बोर्ड पर नागरिको ने दस्तखत कर सरकार का निषेध किया।शिंदे सरकार को खोखे की सरकार बताकर जमकर नारेबाजी की।शिंदे सरकार मुर्दाबाद,50 खोखे सब ओके,खोके वाली सरकार का निषेध के नारे दिए गए।वाड़ी पीआई प्रदीप रायनवार ने पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा।
आन्दोलन में युवासेना के पूर्व विभागीय सचिब हर्षल काकड़े,सन्तोष केचे, विजय मिश्रा,शिवसेना तालुका प्रमुख संजय अनासने,,
युवासेना के किशोर ढगे, दीपक रांगडाले,कमल तायड़े,सुबोध जानभुलकर,अखिल पोहनकर,सचिन, बोम्बले,दिलीप चौधरी,राजेश शेळके,रवि अजित,शुभम डवरे,धनराज लांडगे, मुकुंद राहंगडाले,पांडुरंग बोरकर,अमोल सोंसरे आयोजक सुबोध जांभुलकर, धनराज लांडगे,उपस्थित थे।

Leave a Reply