सोनेगांव निपाणी ग्रामपंचयत का स्वच्छ भारत मिशन….अधूरा..कब होंगा पूरा…! भूमिपूजन तो किया लेकिन अबतक काम शुरू नही हुआ घर घर पर लगाने वाले पाइप पड़े है मैदान में

सोनेगांव निपाणी ग्रामपंचयत का स्वच्छ भारत मिशन….अधूरा..कब होंगा पूरा…!
भूमिपूजन तो किया लेकिन अबतक काम शुरू नही हुआ
घर घर पर लगाने वाले पाइप पड़े है मैदान में
वाड़ी,नागपुर –  राज्य में भारत स्वच्छ मिशन के तहत गाव गाव में सरकार ने मुहिम चलाई।लेकिन योजना अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ी है।
नागपुर पंचायत समिति के तहत आनेवाले सोनेगांव निपाणी ग्रामपंचयत को भारत स्वच्छ मिशन के तहत 56 लाख 25 हजार 681 रुपए निधि प्राप्त हुई।जिसका भूमिपूजन 9 जनवरी 2022 को  किया गया। लेकिन आज भी कार्य को शुरुवात नही करने से नागरिकोने सवाल उठाया है।भूमिपूजन का फ़लक भी पाइप के नीचे ही पड़ा है।
गाव के जिला परिषद स्कूल के सामने वाली खाली मैदान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीवीसी पाइप को 9 महा से खुले मैदान लाकर डाल दिया है।बताया गया कि इस पाइप का उपयोग घर घर से निकलने वाला पानी सीधे ग़डर लाइन में छोड़ने के लिए है।गाव में गंदगी ना हो,सड़को पर गंदा पानी ना हो इसलिए यह योजना को लाया गया।लेकिन एक साल से यह योजना लड़खड़ाई गई।इस संदर्भ में पंचायत सदस्य रोहित कुलमेथे ने सरपंच तेजेस्विनी धुर्वे को मासिक बैठक में सवाल पूछा गया तो सरपंच ने कोई जवाब नही देने की जानकारी सदस्य रोहित ने दी।
ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र गायकवाड़ को समस्या के बारे में पूछने पर गायकवाड़ की तबियत ठीक नही होने से जानकारी नही दे सके।मैदान में छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते है  पड़े पाइप साँप बिछु का डर बना है जो बच्चों के किए खतरा पैदा हो सकता है।सरपंच ने इस समस्या पर ध्यान देने की मांग   कमलाकर इंगले,जनार्धन भगत,विनय कांबळे,रजनी बगड़े,गणेश नवघरे, उत्तम लाड़के,के साथ पंचायत सदस्य रोहित कुलमेथे ने की।इस संदर्भ में सरपंच तेजस्विनी धुर्वे को फोन पर संपर्क करने पर संपर्क नही हो सका।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts