लव जिहाद को आगे कर आखिर क्या हाशिल करना चाहती है सांसद ?युवती बोली मैं किसी कारणवश निकली घर के बहार..!
– अमरावती में युवती का मामला आखिर पुलिस ने सुलझाया…
– पुलिस परिवार ने उठाई नवनीत के खिलाफ आवाज
अमरावती – सांसद नवनीत राणा ने कल अमरावती के राजापेठ थाने में एक लड़की को लेकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए रैली की। लड़की को अभी हमारे सामने पेश करो, उसने पुलिस से बहस की। उन्होंने पुलिस पर कॉल रिकॉर्ड करने का आरोप लगाते हुए करीब 20 मिनट तक थाने में भी हंगामा किया। इस सब के बाद बुधवार के मामले में पुलिस ने आनन-फानन में सूत्र पलट कर युवती की तलाश की। लेकिन संबंधित युवती ने नवनीत राणा का पुलिस को यह बताकर सामना किया कि वह किन्हीं कारणों से गुस्से में घर से निकली है। अमरावती पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने मीडिया को रिएक्ट करते हुए लड़की का बयान पढ़ा।आखिर नवनीत राणा का लव जिहाद का दावा खोखला निकला।आखिर नवनीत क्यो लव जिहाद के नाम पर राजनीति कर रही है यह सवाल अमरावती कर पूछ रहे है।

राजापेठ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 19 साल की एक लड़की लापता हो गई। इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस तुरंत पलटी और युवती को ढूंढ निकाला। लेकिन इसी बीच सांसद नवनीत राणा ने मामले की शिकायत राजापेट थाने में की। मनीष ठाकरे ने शहर में अंतर्धार्मिक विवाह और लव जिहाद के मामलों में शामिल लड़के के साथ थोड़ा कठोर व्यवहार करने के लिए कहने के लिए फोन करने के बाद अपना कॉल रिकॉर्ड किया। राणा ने कहा कि वह जवाब मांगने थाने में दाखिल हुई थी। इसी बीच पुलिस और सांसद राणा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।बुधवार को पूरे मामले की सूबे में काफी चर्चा हुई थी।
इसी बीच दो दिन पूर्व अपने घर से बैंक जाने की बात कहकर लापता हुई युवती बुधवार की रात सतारा में मिली। पुणे जीआरपी और सतारा पुलिस ने गोवा एक्सप्रेस से बच्ची को हिरासत में लिया। सांसद नवनीत राणा ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि इस युवती का अपहरण ‘लव जिहाद’ के लिए किया गया था। पुलिस ने किशोरी को हिरासत में लेने के बाद उसका बयान दर्ज किया। इस बार मैं किन्हीं कारणों से गुस्से में घर से निकली, लड़की ने पुलिस को बताया। यही जानकारी अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने मीडिया को दी।
पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन युवक ने कहा कि उसने अपहरण नहीं किया है।हालांकि, सांसद नवनीत राणा ने कहा कि पुलिस की पिटाई के बाद यह लव जिहाद का एक रूप है। पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है, हमें कुछ और समय दें।लेकिन नवनीत राणा सुनने को तैयार नहीं थी। उन्होंने पुलिस से करीब 20 मिनट तक बहस की और कहा कि संबंधित लड़की को अभी हमारे सामने लाएं। लेकिन अब युवती के बयान के बाद अमरावती शहर समेत पूरे प्रदेश में चर्चा चल रही है.

फिर हटाओ सुरक्षा’, पुलिस के परिजनों ने नवनीत राणा को बताया…! किया जमकर विरोध
क्या आप पुलिस से नाराज़ हैं, तो आप सांसद हैं ना, केंद्र में आपकी सरकार है ना, फिर पुलिस सुरक्षा हटाओ, पुलिस सुरक्षा क्यों लें रही हो ?’ यह पूछकर पुलिस के परिजनों ने सांसद नवनीत राणा का जमकर विरोध किया।
अमरावती में कथित लव जिहाद मामले को लेकर शहर के राजापेठ थाने से एक युवती का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए सांसद नवनीत राणा का थाने में पुलिस अधिकारियों से विवाद हो गया।पुलिस का मोबाइल भी नवनीत ने छीन लिया।एक सांसद का बर्ताव पुलिस के प्रति ठीक नही था।पुलिस के कामो में बाधाएं निर्माण कर अपमानित किया।जिसके विडिओ सोशल मीडिया पर व्हायरल हुए।
सांसद नवनीत राणा ने पुलिस को दिया अपमानजनक व्यवहार ।उन्होंने सरकारी कामों में भी रुकावटें पैदा कीं। इसलिए आज महाराष्ट्र पुलिस बॉयज एसोसिएशन की ओर से नवनीत राणा के खिलाफ राजापेठ थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस समय पुलिस परिवार नवनीत राणा के विरोध में बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आया था। इसलिए महाराष्ट्र पुलिस भर्ती संघ की ओर से मांग की गई है कि नवनीत राणा पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाए और वह बार-बार पुलिस के बारे में अपशब्द बोलने से परहेज करे और तुरंत पुलिस से माफी मांगे।नवनीत राणा निर्दलीय सांसद है लेकिन अब निर्दलीय नही लगती।किसी बड़े पार्टी के भरोसे नवनीत राणा उछल रही है अब अमरावती से निर्दलीय चुनकर दिखाए यही भावना अमरावती के मतदाताओ की दिखाई दे रही है।

Leave a Reply