दोनों भाईयों ने पहला कदम बढ़ाया
मुंबई.
महाराष्ट्र में अक्तूबर के अंत से स्थानीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें मुंबई के प्रतिष्ठापूर्ण बीएमसी चुनाव भी शामिल हैं। स्थानीय निकाय चुनावों में ठाकरे ब्रदर्स के बीच गठबंधन होने की संभावना जताई जा रही है। इस दिशा में दोनों भाईयों ने पहला कदम बढ़ा दिया है। मुंबई में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली यूबीटी और राज ठाकरे की मनसे बेस्ट पतपेढी (क्रेडिट सोसायटी) का चुनाव मिलकर लड़ेंगे।
18 अगस्त को है चुनाव
बेस्ट पतपेढी का चुनाव 18 अगस्त को होना है। इस चुनाव में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली यूबीटी की बेस्ट कामगार सेना और मनसे कर्मचारी सेना मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए उम्मीदवारों का एक एकीकृत ‘उत्कर्ष पैनल’ खड़ा किया है। दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना है कि गठबंधन का औपचारिक ऐलान होने तक के लिए किया गया है। मुंबई में बीएमसी चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण में होने की संभावना है।
मराठी अस्मिता पर आए थे साथ
पिछले महीने पांच जुलाई को दोनों भाईयों ने दो दशक बाद एक मंच पर उपस्थिति दी थी। इसमें दोनों भाईयों ने महाराष्ट्र और मराठी अस्मिता का हवाला दिया था। इसके बाद दोनों के बीच की दूरी कम हुई है। उद्धव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए खुद राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे थे। कांग्रेस की तरफ से पहले ही इस बात के संकेत दिए जा चुके हैं कि अगर उद्धव की यूबीटी इंडिया अलायंस में रहते हुए कोई उप गठबंधन करती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।
19 साल बाद आए एक साथ
19 साल बाद दोनों भाईयों के सार्वजनिक मंच पर आए और फिर 13 साल बाद मातोश्री जाने को शिवसैनिक शुभ संकेत मान रहे हैं। उद्धव ठाकरे से नजदीकी के बाद राज ठाकरे की मनसे सक्रिय भी दिख रही है। बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने पर्चों के माध्यम से इस गठबंधन का प्रचार किया है। अभी ठाकरे के नेतृत्व वाली बेस्ट कामगार सेना का दबदबा है।
Leave a Reply