मुख्यध्यापक मोतिरामानी सकुशल मिले..दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो फरार
नागपुर – नागपुर शहर में आज सुबह से महात्मा गांधी स्कूल के मुख्यध्यापक प्रदीप मोतीरामानी के अपहरण की चर्चा की सरगर्मी दिनभर चली।शनिवार को करीब 3.28 बजे जरीपटका पुलिस मदस से आखिर मुख्यध्यापक के अपहरण की गुत्थी सुलझा गई।प्रदीप मोतिरामानी का चार आरोपियों ने गोधनी परिसर में अपहरण किया था।शनिवार को करीब 3.28 बजे मुख्यध्यापक को जिस जगह से अपहरण किया था उसी जगह पर छोड़ दिया।
मुख्याध्यापक मंगल कुशल है।थोड़े घबराए हुए है ।हमारे प्रतिनिधि ने खुद प्रदीप मोतिरामानी से बात की ।नागपुर पुलिस ने कुछ ही घण्टो में घटना का पर्दाफाश किया।पुलिस आयुक्त अमितेष कुमार घटना को लेकर दिनभर गंभीर रहे।जरीपटका पुलिस स्टेशन में भी आयुक्त डटे रहे।
इस घटना में चार आरोपी है।दो को पुलिस ने हिरासत में लिया।खबर लिखे जानेतक मामला दर्ज होने का था।आगे की कार्रवाई जरीपटका पुलिस कर रही है।
