महात्मा गांधी स्कूल के मुख्याध्यापक का अपहरण… 30 लाख की मांगी फिरौती.!

0
406

महात्मा गांधी स्कूल के मुख्याध्यापक का अपहरण…
30 लाख की मांगी फिरौती.!

नागपुर –  जरीपटका स्थित महात्मा गांधी स्कूल के एक मुख्याध्यापक की मनकापुर इलाके से शुक्रवार की रात में अपहरण होने से पूरे नागपुर शहर में हड़कंप मच गया है।नागपुर पुलिस के सामने एक बड़ा चैलेंज खड़ा हुआ है।प्राप्त सूत्र के जानकारी के अनुसार जरीपटका निवासी मुख्याध्यापक प्रदीप मोतिरामानी बीती रात से लापता थे।परिवार वालो कि चिंता बढ़ने लगी।

कभी कही पर भी नही जानेवाले मुख्यध्यापक आखिर कहा गए यह सवाल परिवार को सता रहा था।तब उनकी बेटी ने फोन किया तो अपहरणकर्ताओं ने फोन उठाया और पिता की रिहाई के बदले 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फोन को सुनते ही लड़की के साथ परिवार के होश उड़ गए।घटना की खबर नागपुर शहर में हवा की तरह फैली।पुलिस भी सख्ती में आई।पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के सामने एक बड़ा चैलेंज खड़ा हुआ।पुलिस ने सभी और घटना की सूचना देकर मुख्याध्यापक की गहनता से तलाश शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया गया कि नागपुर पुलिस की पूरी टीम अपहरण के मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरीपटका निवासी प्रदीप मोतीरामनी जरीपटका क्षेत्र के महात्मा गांधी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। बीती रात वह बाइक से निकले थे।

लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटे, जिससे परिजनों में भय व्याप्त हो गया। जब मोतीरामनी की बेटी ने अपने पिता के मोबाइल पर संपर्क किया तो अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता की जगह फोन उठाया और साफ-साफ कहा कि अगर आप उसके पिता को जिंदा देखना चाहते हैं तो शनिवार दोपहर तक 30 लाख रुपये तैयार रख लें।साथ ही पुलिस को सूचना न देने की चेतावनी भी दी।अब इस मामले को किस तरह से सुलझाती इसकी और सभी की नजरें लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here