दाभा मनपा स्कूल के 49 छात्रों को किया नोट बुक का वितरण ..तान्हा पोले पर समाजसेवक एस कुमार फुलके बिल्डर का उपक्रम

0
338

दाभा मनपा स्कूल के 49 छात्रों को किया नोट बुक का वितरण ..तान्हा पोले पर समाजसेवक एस कुमार फुलके बिल्डर का उपक्रम
वाड़ी,नागपुर – अपने जन्म दिन के अवसर पर दाभा के मनपा स्कूल के छात्र छात्राओं को नोट बुक का वितरण कर एक समाजसेवक ने सामाजिक दायित्व निभाया।
गौरतलब है कि महानगर पालिका की हालात ठीक नही है।गरीब छात्र ही पढ़ाई करते है।गरीबो के बच्चो को कुछ मदत हो इसलिए समाजसेवक एस कुमार फुलके ने अपने जन्म दिन के अवसर पर दाभा स्थित मनपा के उच्च प्राथमिक स्कूल के 49 छात्र छात्राओं को सोमवार को नोट बुक का वितरण किया।

पहली कक्षा से लेकर 8 वी कक्षा तक के बच्चों को सभी विषयों के लिए नोट बुक का वितरण किया।साथ ही मनपा स्कूल में अच्छी शिक्षा देने वाली टीचर को भी सम्मानित किया।समाजसेवक एस कुमार फुलके ने बताया कि 1975 में मैं दाभा मनपा के इसी स्कूल में पढ़ाई की है।आज की स्थिति मनपा के स्कूलों को उतनी खास नही है।मैंने स्कूल को भेट दी तो पता चला कि बच्चों के पास कुछ शिक्षा साहित्य की कमी है।इसे ध्यान में रखते हुए मैने मन मे सोच लिया व नोटबुक देने का निर्णय लेकर सोमवार को 49 छात्र छात्राओं को नोटबुक का वितरण कर मुझे प्रसन्न लगा।इस मौके पर भंते प्रज्ञा प्रिय,भंते कृपाली,श्रद्धा गणवीर, पूजा बोसकर, सचिन शंभरकर ,अनिल पारखी,शिक्षिका अलका करडभाजने, उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here