बप्पा की तैयारी पूरी 31 को घर घर विराजमान होंगे बप्पा..!
वाड़ी में बप्पा को सजाने लगी महिला कारागिर
वाड़ी,नागपुर – दो साल से कोरोना के कारण बप्पा का उत्सव नही मनाया ।मूर्तियों की निर्मिति भी उतनी नही की गई थी।लेकिन इस साल बड़े धूमधाम से बप्पा का आगमन होंगा।बीते एक महा से बप्पा की मूर्तियां को सजाने का काम कारागिर कर रहे है।वाड़ी में गणेश मूर्ति भंडार में कारागिर शीतल गजभिए के साथ महिलाओ की टीम लगातार 15 दिनों से बाप्पा की मूर्तियां को सजाने लगी है।शीतल गजभिए ने बताया कि दो साल श्री गणेश की मूर्तियां नही बनाई गई।

कोरोना की पाबंदी के कारण पूरा व्यवसाय ठप्प हुआ।लेकिन इस वर्ष भारी मात्रा में श्रीगणेश की मूर्तियों की मांग है।500 रुपये से लेकर 5 हजार तक कि मूर्तियां बनाई है।गणेश उत्सव में कही लोगो को रोजगार मिलता है।बड़ी आस्था के साथ पुरे राज्य में गणेश उत्सव मनाया जाता है।वाड़ी में भी लाखों रुपए का बिजनिस होता है।31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है।चार दिन पहलेसे ही मूर्तियों को मार्किट में लाया गया।
कंट्रोल वाड़ी,दत्तवाड़ी,आठवा मेल,वडधामना में गणेश मूर्तियों की स्थापना होती है।पुलिस ने अभीतक किसी भी मण्डल को अनुमति नही दी है ।इस वर्ष 50 से ज्यादा सार्वजनिक मण्डल द्वारा गणेशजी की स्थापना होने का अनुमान है।कंट्रोल वाड़ी स्थित गणेश मूर्ति भंडार के गणेश नितनवरे ने बताया कि इस वर्ष गणेशजी सभी पर मेहरबान है।कोरोना खत्म हुआ है।
अब सभी लोग अभी से ही मूर्तियों को खरिदने ने धूम कर रहे है।समाधान कारक व्यवसाय होंगा।सभी पर श्रीगणेशजी की कृपा रहे।मार्किट भी इस वर्ष अच्छा दिखाई दे रहा है।
Leave a Reply