संभाजी ब्रिगेड,शिवसेना युती से वाड़ी में जल्लोष…अब शिवसेना और मजबूत होंगी-हर्षल काकड़े

संभाजी ब्रिगेड,शिवसेना युती से वाड़ी में जल्लोष…अब शिवसेना और मजबूत होंगी-हर्षल काकड़े
वाड़ी,नागपुर – राज्य में शिवसेना को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे,युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे शिवसेना को और मजबूत करने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे है।बड़े बड़े नेता अब शिवसेना में शामिल होने के बाद अब महाराष्ट्र का बड़ा सामाजिक दल संभाजी ब्रिगेड ने शिवसेना के साथ युति करने से सेना को बड़ी ताकत मिली है।

अब शिवसेना को बढ़ने से कोई रोक नही सकता यह विचार वाड़ी में आयोजित जल्लोष में पूर्व विदर्भ संघटक सचिव हर्षल काकड़े रखे।वाड़ी में शुक्रवार को शिवसेना कार्यालय में संभाजी ब्रिगेड जिल्हाध्यक्ष चंद्रशेखर येवले, प्रवक्ते डॉ अंकुश बुरंगे, साहेब राव बोवाडे, गुणवंत देशभ्रतार, पप्पु पटले के खास उपस्थिति में युवा सेना के पूर्व विदर्भ सचिव हर्षल काकडे, शिवसेना हिं. वि. संघटक संतोष केचे, तालुका प्रमुख संजय अनासने, उपतालुकाप्रमुख रूपेश झाडे,शहरप्रमुख मधु माणके पाटील, बैठक लेकर उत्साह किया।

युवा सेना जिल्हा समन्वयक विजय मिश्रा, गौरव नागपुरे, शिवम राजे, सुबोध जांबुळकर, अमोल सौंसरे, आकाश साठवणे, निखील भोयर, स्नेहदिप मेश्राम, वैभव नागपुरे,ने एक कार्यक्रम में अपनी खुशी जताई।संभाजी ब्रिगेड शिवसेना से जुड़ने के लिए शिवसेना के सभी कार्यकर्ताओं ने संभाजी ब्रिगेड का शुक्रिया अदा किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts