बड़ा हादसा टला.. टाटा एस गाड़ी जलकर खाक….जा रही थी डिजेल भरने
पंप के सामने ही शार्ट सर्किट से लगी आग..चालक बाल बाल बचा
वाड़ी नागपुर – शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के दौरान एक टाटा एस गाड़ी को अचानक आग लगने से अफरातफरी मची।वाड़ी के काटोल बायपास पर यह घटना हुई।गाड़ी का चालक बाल बाल बचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़गाव निवासी चालक अमोल महादेव थुल खड़गाव डिजेल भरने वाड़ी के भारत पेट्रोल पंप पर जा रहे थे काटोल बायपास पर आते ही टाटा एस क्र एमएच 31 बी 9603 गाड़ी अचानक बन्द पड़ी।दोबारा स्टार्ट करते ही शार्ट सर्किट के कारण आग लगी,चालक को जिसे ही गाड़ी में धुआएं दिखाई दिया चालक अमोल तुरन्त गाड़ी से बहार निकला।चालक के केबिन को आग ने चपेट में ले लिया।
आग को देखने लोगो भारी भीड़ की।पंप के कर्मचारी व एकता टेंपो यूनियन महासंघ के अनिल अनासने ने इधर उधर से पानी का जुगाड़ कर आग को काबू में लाया गया।नगर परिषद के दमकल को 3.37 बजे कॉल कर सूचना दी गई।दमकल अधिकारी शेलार अपने कर्मचारी के साथ केवल 5 मिनट पर पहुंचे।तबक़त कुछ हद तक आग को काबू लाया गया था।डिजेल के टँकी पर फिर से आग ना लगे इसलिए दमकल कर्मी ने पूरे गाड़ी में पानी का छिड़काव कर आग को बुझाया
पेट्रोल पंप पर घटना होती तो बड़ी अनहोनी होती
टाटा एस चालक डीझेल भरने भारत पेट्रोल पंप जा रहा था।पंप से केवल 50 मीटर के दूरीपर ही यह घटना हुई।यदि डिजेल भरते समय गाड़ी में आग लगती तो बड़ी अनहोनी होती।जलते हुए गाड़ी को देखने लोगोने भारी भीड़ इक्कठा की कुछ देर के लिए यातायात भी ठप्प हुआ लेकिन जल्द ही सुचारु हो गया।
Leave a Reply