लावा ग्रामपंचायत ने 90 महिलाओं को सिलाई मशीन का किया वितरीत
वाड़ी ,नागपुर – ग्राम पंचायत लावा सरपंच ज्योत्सना सुजीत नितिनवरे ने करीब 90 जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।जरूरतमंद महिलाओंने पंचायत का आभार माना।
भाग्यश्री बागड़े, निशा गजभिये, मीना लखड़े, अर्चना शेवारे पूजा वंजारी, प्रतीक्षा अवजे, सविता घंडाले, वीना मेश्राम, करिश्मा वर्ती, अर्चना सावरकर को उप सरपंच महेश चोखांद्रे, पूर्व उपसभापति पं.स सुजीत नितनवरे, पांडुरंग बोरकर, पुरुषोत्तम गोर, अनिल पाटील ने शिलाई मशीन का वितरीत किया। सुनदा चोखंद्रे,साधना वानखेडे,जया पिचकाटे,सुलोचना डोगरे,सुनीता तडोसे,विमलकुमार डोगरे,भागवत तडोसे,बबन पिचकाटे,बबनजी वानखेडे,गोविंदा बांते,सुभाष डोईफोडे,आशीर्वाद पाटील,राकेश लोणारे,शिवानंद बघेले,रामकृष्ण धुर्वे,अनुराग वानखेडे,सूर्यवशी पाटील,शेषराव लोणारे,सचिन नितनवरे, ऋषी धोंगडे,सारिका सलामे,प्रतिभा मेश्राम गाव निवासी एवं कर्मचारी प्रमुखतासे से उपस्थित थे।
Leave a Reply