नई दिल्ली.
महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर महायुति में जबरदस्त हलचल मची हुई है। नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में जीतने वाले विधान परिषद के पांच सदस्यों के इस्तीफे के कारण ये सीटें खाली हुई हैं। इन पर उपचुनाव 27 मार्च को होने हैं। महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) में उम्मीदवारों को लेकर जोरदार लॉबिंग जारी है।
महायुति की जीत पक्की
बीजेपी नीत महायुति गठबंधन को विधान परिषद की सभी पांच खाली सीटों पर जीत मिलने की पूरी संभावना है। दरअसल, विधानसभा चुनाव जीतने वाले एमएलसी में से 3 बीजेपी से और एक-एक शिवसेना व एनसीपी के है। एमएलसी के उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से होने हैं। वर्तमान में बीजेपी के 132, शिवसेना के 57 और एनसीपी अजित पवार गुट के 41 विधायक हैं। इसलिए संख्याबल को देखें तो पांचों एमएलसी सीटों पर महायुति की जीत पक्की है। बीजेपी ने तीन सीटों के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दादाराव केचे, अमरनाथ राजूरकर और माधव भंडारी के नामों की सिफारिश महाराष्ट्र बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली हाईकमान को भेज दी है।
अजित और शिंदे के अपने नुमाइंदे
वहीं, एनसीपी की एक एमएलसी सीट के लिए संग्राम कोते पाटील, सुनील टिंगरे और जीशान सिद्दीकी का नाम चर्चा में है। बताया जा रहा है कि पार्टी के कोटे में दो एमएलसी सीटें आई हैं, इसमें एक सीट राज्यपाल कोटे से है। लेकिन इन दो सीटों के लिए 100 से ज्यादा दावेदार सामने आ चुके हैं। हालांकि, टिकट किसे मिलेगी, इस पर अंतिम फैसला अब भी होना बाकी है। एनसीपी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई में इस मुद्दे पर एक-दो दिन में कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शिंदे सेना से रवींद्र फाटक, शहाजी बापू पाटील और शीतल म्हात्रे का नाम रेस में आगे बताया जा रहा है।