रेशमबाग में होगा विशाल प्रबुद्ध जनसभा का आयोजन — सांसद चंद्रशेखर आझाद रावण करेंगे संबोधित

रेशमबाग में होगा विशाल प्रबुद्ध जनसभा का आयोजन — सांसद चंद्रशेखर आझाद रावण करेंगे संबोधित
नागपुर : आझाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से 14 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह, रेशमबाग, नागपुर में विशाल प्रबुद्ध जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा को उत्तर प्रदेश के नागीना से सांसद तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आझाद रावण संबोधित करेंगे।

दीक्षाभूमी पर जाकर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को नमन करेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी डिजिटल न्यूज पोर्टल संघ कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई। पत्रकार परिषद में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गौरीप्रसाद उपासक ने सभा के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर राज्य प्रभारी रुपेश बागेश्वर, प्रवक्ता गुणवत गिरडकर, जिलाध्यक्ष संदीप मेश्राम एवं विनोद नागदेवते उपस्थित थे।

नागपुर में डिजिटल मीडिया संघ की यह पहली पत्रकार परिषद रही। संघ के अध्यक्ष संतोष गायकवाड व सचिव विजय खवसे ने आझाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत कर उपस्थित मान्यवरों का सत्कार किया।
सभा के माध्यम से सामाजिक न्याय, संविधानिक मूल्य, तथा बहुजन समाज के हक्कों से संबंधित विषयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts