देश में घुसे 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार, नहीं बचेंगे मददगार

नई दिल्ली.

दिल्ली पुलिस ने साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली से एक ऑपरेशन के दौरान 12 से ज़्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ़्तार किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दो बांग्लादेशी सदर बाजार क्षेत्र से पकड़े गए हैं, जबकि तीन आरोपियों को बाहरी जिले से गिरफ्तार किया गया है। अवैध रूप से राजधानी में रह रहे इन बांग्लादेशियों ने अपने दस्तावेज भी बनवा लिए थे। दरअस, बीतें 28 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया था। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा था “दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे एक-एक बांग्लादेशी और रोहिंग्या को गिरफ्तार किया जाए।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि बीते सात मार्च को गुप्त सूचना के तहत 7816/8 नई बस्ती, फिल्मिस्तान सदर बाजार से 55 साल बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपी ने मोहम्मद बिलाल पुत्र मोहम्मद सिकंदर थाना मरोलगंज जिला खुलना बांग्लादेश के रूप में अपनी पहचान बताई। पुलिस को उसके पास से भारतीय वोटर कार्ड भी मिला था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी का निर्वाचन कार्ड बनाने में क्या प्रक्रिया अपनाई गई या किसने मदद की। इसके बाद बीते 10 मार्च यानी सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एक 26 साल के युवक को भी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान मोहम्मद फारुख पुत्र बिलाल मोहम्मद के रूप में हुई। फारुख बांग्लादेश के जिला पेरिसपुर के गांव बलीपारा का रहने वाला है। फारुख अपने पिता बिलाल के साथ मकान नंबर 7816/8, इलियास बिल्डिंग, पांचवीं मंजिल नई बस्ती दिल्ली में रह रहा था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts