कॉलर ट्यून पर सरकार ने लगाया ब्रेक
मुंबई.
अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज़ में चलने वाली साइबर सुरक्षा कॉलर ट्यून इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इससे पहले भी कई लोगो ने इसे बंद करने की मांग की थी और अब जाके सरकार ने आम लोगों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि इस कॉलर ट्यून में 40 सेकंड का मैसेज होता था, जो हर कॉल से पहले बजता था। लेकिन अब संचार मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अब इसे सिर्फ दिन में दो बार ही चलाया जाएगा। ये फैसला सरकार ने इमरजेंसी कॉल को ध्यान में रखते हुए लिया है ।
अभियान अब समाप्त
यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि यह जागरूकता अभियान अब समाप्त हो गया है। इसके अलावा, कई उपयोगकर्ता इस कॉलर ट्यून से परेशान थे, खासकर आपातकालीन स्थितियों में जहां, यह कॉल कनेक्ट होने में देरी करती थी। इससे पहले, अमिताभ बच्चन की आवाज़ में कोरोना से बचाव के लिए भी एक कॉलर ट्यून चलती थी, जिसे 2021 में हटा दिया गया था।
यूजर निकाल रहे भड़ास
इसके साथ ही इस कॉलर ट्यून को लेकर कुछ यूजर्स ने तो अमिताभ बच्चन को टैग करके उनसे भी इसे बंद करवाने की अपील कर थी। एक यूजर ने मजाक में लिखा ‘फोन पर बोलना बंद करो भाई। इस पर बिग बी ने यूजर को मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा ‘सरकार को बोलो भई, हमने वही किया है जो उन्होंने हमसे कहा है।’ इस रिप्लाई के बाद से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर छाएं हुए है।
Leave a Reply