मरियम ने कबूला- भारत के हमले से भारी नुकसान

पाकिस्तान के झूठ का फिर पर्दाफाश
लाहौर.
पहलगाम हमले से आगबबूला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत की एयरस्ट्राइक्स में 100 से ज़्यादा आतंकी भी मारे गए। भारत के एक्शन से बौखलाकर पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले करते हुए उन्हें तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना और नेताओं ने समय-समय पर कहा है कि भारत के हमले से पाकिस्तान को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस झूठ का भंडाफोड़ भी हुआ है। अब पाकिस्तान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है।

मरियम नवाज़ शरीफ ने किया पर्दाफाश
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किसी और ने नहीं, बल्कि मरियम नवाज़ शरीफ ने की कर दिया। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा कि भारत के हमले से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। मरियम ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष यानी कि जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पीटीआई पार्टी पर भी निशाना साधा। मरियम ने कहा कि जो काम भारत ने किया और जो काम पाकिस्तान के विपक्षी दल ने 9 मई को किया, उसमें ज़्यादा फर्क नहीं है, क्योंकि दोनों से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ।

विपक्ष को भी कोसा
गौरतलब है कि 9 मई 2023 को इमरान के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में दंगे किए थे। इस दौरान उन्होंने आगजनी की, काफी तोड़-फोड़ मचाई और पब्लिक प्रॉपर्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया। इन दंगों के बाद इमरान के 3,000 से ज़्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts