हाफिज़ सईद के राइट हैंड आमिर हमज़ा पर हमला

नाज़ुक स्थिति में कराया अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली.
पाकिस्तान में अब आतंकियों को भी डर के माहौल में रहना पड़ रहा है। इसकी वजह है अज्ञात हमलावर, जो समय-समय पर पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों को निशाना बना रहे हैं। एक समय में जो आतंकी खुलेआम घूमा करते थे, भारत के खिलाफ रैलियाँ निकालते थे, अब वो अकेले अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। आए दिन ही इस तरह के मामले सामने आते हैं जब अज्ञात हमलावर पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करते हैं और अब एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है। इस बार अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी पर हमला किया है।

लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है
लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकी और सह-संस्थापक आमिर हमज़ा घायल हो गया है। 66 वर्षीय हमज़ा पर मंगलवार को लाहौर में उसके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हमज़ा को नाज़ुक स्थिति में लाहौर में सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईएसआई की निगरानी में चल रहा है इलाज
जानकारी के अनुसार लाहौर में सेना के अस्पताल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की निगरानी में हमज़ा का इलाज चल रहा है। अज्ञात हमलावरों के खतरे को देखते हुए आईएसआई ने हमज़ा को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है, जिससे उस पर अस्पताल में हमला न किया जा सके।

हाफिज़ सईद का करीबी है हमज़ा
हमज़ा, भारत के मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज़ सईद का करीबी है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला से है और इसे अमेरिका ने 2012 में अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts