सेना के स्कूल की बस में आत्मघाती बम धमाका

0
1
Suicide bomb blast in army school bus

बलूचिस्तान में 4 बच्चों की मौत और 38 घायल
ख़ुज़दार.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले काफी समय से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। बलूचिस्तान में बलूच नेता, पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ हैं और अपने प्रांत को पाकिस्तान से आज़ाद कराने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। बलूच नेता मीर यार बलूच तो प्रांत की आज़ादी का भी ऐलान कर चुका है और भारत समेत दुनियाभर के देशों से बलूचिस्तान को एक आज़ाद देश के तौर पर मान्यता देने की मांग कर रहा है। इसी बीच आज बलूचिस्तान के ख़ुज़दार जिले में एक आत्मघाती बम धमाके का मामला सामने आया है।

बम से लदी कार ने मारी टक्कर
बलूचिस्तान प्रांत के ख़ुज़दार जिले में आज, बुधवार, 21 मई को बम से लदी एक कार ने पास से जा रही एक स्कूल बस को जोर की टक्कर मारी। इससे भीषण धमाका हुआ। बस, बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। आत्मघाती बम धमाके की वजह से बस पूरी तरह जल गई।

4 बच्चों की मौत और 38 घायल
इस आत्मघाती बम धमाके में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

सेना के स्कूल की थी बस
जिस स्कूली बस पर आत्मघाती हमला किया गया, वो सेना के स्कूल की बस थी। ऐसे में सैन्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, पर इसके पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ बताया जा रहा है, जो अक्सर ही इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here