पाकिस्तानी संसद में पीएम शहबाज को कहा बुजदिल

भारत ने घर में घुसकर मारा, गुस्से में लोग भड़के
इस्लामाबाद.
भारत से बार-बार पिटने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब अपनों के निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तान की संसद में शहबाज शरीफ की तुलना गीदड़ से की जा रही है। उन्हें बुजदिल कहा जा रहा है। ये सब आज शुक्रवार को हुआ, जब कुछ घंटे पहले ही सुबह तड़के भारत से भेजे गए ड्रोन ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट समेत कई शहरों को निशाना बनाया।

पाकिस्तानी नेतृत्व की गीदड़ से तुलना
शुक्रवार को पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली (संसद) में एक सांसद ने शहबाज शरीफ पर हमला बोला और कहा कि उनकी तरफ से भारत को लेकर एक भी बयान नहीं आया। पाकिस्तानी सांसद ने कहा, मुझे टीपू सुल्तान का एक बयान याद आ रहा है। अगर एक लश्कर (सैन्य टुकड़ी) जिसका सरदार शेर हो और उस लश्कर में गीदड़ हों तो वो सभी शेर की तरह लड़ते हैं। वहीं, अगर शेरों के लश्कर का सरदार अगर गीदड़ हो तो वे नहीं लड़ सकते। वे जंग हार जाते हैं।’

शहबाज को बताया बुजदिल
पाकिस्तानी सांसद इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने शहबाज शरीफ को बुजदिल बता डाला। पाकिस्तानी सांसद ने आगे कहा कि इस वक्त बॉर्डर पर खड़ा फौजी हमारी तरफ उम्मीद से देख रहा है। देश का प्रधानमंत्री आईना होता है। वो उसकी तरफ देख रहा है कि हमारा लीडर दिलेरी से मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री बुजदिल हो.. मोदी का नाम तक न ले सके, वो बॉर्डर पर खड़े फौजी को क्या पैगाम देगा?

हर हमले को भारत ने नाकाम किया
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाए पाकिस्तान ने 6-7 मई की रात भारत के कई सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, लेकिन भारत ने रूस से मिले एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने जबर्दस्त जवाबी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया। इस दौरान लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत की कार्रवाई में लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट हो गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts