भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन
नई दिल्ली.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव का माहौल बना हुआ है। दुनिया के ज़्यादातर देशों ने भारत के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बाद अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा है कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़े रहना चाहिए और डटकर लड़ना चाहिए। अमेरिका इस मामले में भारत का पूरी तरह से साथ देने के लिए तैयार है। आतंकवाद से जंग में ट्रंप प्रशासन भारत की हर संभव मदद करेगा। हम इसके लिए भारत को हर संभव संसाधन मुहैया कराएगा। भारत एक साथ जो हुआ उसके प्रति हमारी पूरी संवेदना है और हम भारत के साथ खड़े रहेंगे।”

भारत और अमेरिका के बीच जल्द होगी ट्रेड डील
अमेरिकी संसद के स्पीकर जॉनसन ने यह बयान देश की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल हॉल बिल्डिंग में आयोजित संसदीय ब्रीफिंग के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोकल समयानुसार सोमवार को हुआ। इस दौरान जॉनसन ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर भी बयान देते हुए उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच जल्द ही ट्रेड डील होगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts