ट्रंप नहीं लड़ेंगे फिर से राष्ट्रपति चुनाव

0
2
Trump will not contest the presidential election again

लिया यू-टर्न, सुझाए दो नाम
वाशिंगटन.
डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस विषय पर उन्होंने यू-टर्न ले लिया है। अपने दूसरे कार्यकाल को 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कई बड़े फैसले लिए और जमकर हर मुद्दे पर बयानबाजी भी की। कुछ समय पहले ट्रंप ने कहा था कि वह अपने दूसरे कार्यकाल के खत्म होने के बाद तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की इच्छा रखते हैं। हालांकि अमेरिकी संविधान के अनुसार ऐसा संभव नहीं है।

जेडी वेंस और मार्को रुबियो का नाम सुझाया
ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान यह साफ कर दिया है कि वह फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस दौरान ट्रंप ने वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का भावी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए नाम सुझाया। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन पार्टी में कुछ अन्य संभावित भविष्य के उम्मीदवार भी उभरकर आ सकते हैं।

चार शानदार साल काम करना चाहता हूं
ट्रंप ने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा, “बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि मैं तीसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में उतरू। लेकिन संविधान के अनुसार ऐसा करने की अनुमति नहीं है। मैं ऐसा करने की नहीं सोच रहा। मैं दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर चार शानदार साल काम करना चाहता हूं और इसके बाद यह ज़िम्मेदारी किसी और को देना चाहता हूं और इसके लिए रिपब्लिक पार्टी का कोई बेहतरीन उम्मीदवार अच्छा विकल्प रहेगा।”
:::::::::::::::::::::::::::::::::

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here