शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

0
2
Sheikh Hasina's problems may increase

इंटरपोल जारी कर सकता है रेड कॉर्नर नोटिस!
नई दिल्ली.
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की वजह से बढ़ी राजनीतिक अस्थिरता और तख्तापलट के चलते पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना को पीएम पद छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़कर भागना पड़ा था। तभी से शेख हसीना, अपनी बहन शेख रेहाना के साथ भारत सरकार की शरण में रह रही हैं। शेख हसीना के बाद बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि पूर्व बांग्लादेशी पीएम का बांग्लादेश प्रत्यर्पण हो जाए। बांग्लादेश में शेख हसीना पर कई मुकदमें भी चल रहे हैं। हालांकि भारत सरकार के संरक्षण में रह रही शेख हसीना सुरक्षित हैं, लेकिन इसी बीच बांग्लादेशी पुलिस ने उन पर शिकंजा कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

बांग्लादेश ने की है अपील
बांग्लादेश की पुलिस ने इंटरपोल से अपील की है कि शेख हसीना के साथ ही 11 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए। इन सभी पर बांग्लादेश में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। ऐसे में बांग्लादेशी पुलिस का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो इस कोशिश में है कि शेख हसीना के खिलाफ जल्द से जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जा सके।

क्या होता है रेड कार्नर कॉर्नर नोटिस?
रेड कॉर्नर नोटिस ऐसे लोगों के लिए जारी किए जाते हैं जो अपना देश छोड़कर बागे गए हो और मुकदमा या सजा के पात्र हो। रेड नोटिस दुनिया, इंटरपोल की तरफ से दुनियाभर के सदस्य देशों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों से एक अनुरोध करता है कि प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए लंबित किसी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें प्रत्यर्पित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here