इज़रायली हमलों में 64 फिलिस्तीनियों की मौत

0
2
64 Palestinians killed in Israeli attacks

गाज़ा पर हवाई हमले जारी
नई दिल्ली.
इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना लगातार गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले कर रही है। इज़रायली सेना की कार्रवाई से फिलिस्तीनियों में हाहाकार मचा हुआ है। गाज़ा में लोग डर के साये में जी रहे हैं। हालांकि हमास ने युद्ध-विराम की इच्छा जताई है, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ है। इसी बीच शुक्रवार को इज़रायली सेना ने फिर से गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर हवाई हमले किए।

करीब 64 लोगों की मौत
इज़रायली हवाई हमलों में गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर करीब 64 लोगों की मौत हो गई। गाज़ा में सिविल डिफेंस ने इस बारे में जानकारी दी। इज़रायली हमले में आवासीय इमारतों, शरणार्थियों के टैंट्स को भी निशाना बनाया गया। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमलों की वजह से गाज़ा में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पतालों और चिकित्सा शिविरों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

इज़रायली सेना का पीछे हटने का नहीं है विचार
इज़रायली सेना ने साफ कर दिया है कि फ़िलहाल उनका पीछे हटने का कोई विचार नहीं है। गाज़ा में छिपे हमास आतंकियों को मार गिराने के लिए इसी तरह हमले जारी रहेंगे, जिससे हमास का सफाया हो सके। इसके लिए इज़रायली सेना न सिर्फ हवाई हमले कर रही है, बल्कि ज़मीनी हमले भी कर रही है। हालांकि इज़रायल की इस सैन्य कार्रवाई में निर्दोष फिलिस्तीनी भी अपनी जान गंवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here