ट्रंप की हत्या कर सरकार गिराना चाहता था 17 साल का लड़का

0
5
A 17-year-old boy wanted to topple the government by killing Trump

माता-पिता की हत्या कर दी
न्यूयार्क.
अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट में रहने वाले 17 साल के निकिता कैसप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस शख्स पर आरोप है कि उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। उसने माता-पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, ताकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या कर सके। अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रीय सुरक्षा बड़ा मुद्दा बना हुआ है। उसका प्लान कुछ ऐसा था कि पहले वह अपने माता-पिता की हत्या कर दे और फिर उनका पैसा लेकर ट्रंप के खिलाफ हथियार खरीदकर उनकी हत्या कर दे।

अपराध के अनुसार तय होती है सजा
अमेरिका में हत्या करने पर सजा राज्य और अपराध की गंभीरता के अनुसार अलग-अलग होती है। कई राज्यों में हत्या के लिए मृत्युदंड की सजा निर्धारित की गई है, जबकि कई मामलों में आजीवन कारावास की सजा या अन्य लंबी सजाएं निर्धारित की गई हैं। सजा भी इस बात पर निर्भर करती है हत्या पूर्व नियोजित और जान-बूझकर की गई है, या फिर अचानक और आवेग में आकर की गई है। कई राज्य मृत्युदंड को सजा के रूप में नहीं माना जाता है और आजीवन कारावास को गंभीर सजा के रूप में माना जाता है।

नाबालिग के लिए सजा के नियम
कई राज्यों में अचानक और आवेग में आकर की गई हत्या के लिए आमतौर पर आजीवन कारावास से कम सजा नहीं होती है, हालांकि यह हत्या की परिस्थिति पर भी निर्भर करता है। कई मामलों में सजा के रूप में 20 या 30 साल की जेल की जेल भी हो सकती है। अगर हत्या के वक्त कोई शख्स नाबालिग था, जिसकी उम्र करीब 15 साल के आसपास थी तो उसके लिए न्यूनतम सजा 15 साल इसके बाद पैरोल की भी संभावना है, नहीं तो जेल में में आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here