अमेरिका में घर से टकराया विमान

जलकर हुआ खाक, आग की लपटें देख सहमे लोग
वॉशिंगटन.
अमेरिका में आयोवा से मिनेसोटा जा रहा छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मिनियापोलिस में एक मकान पर गिर गया। इस टक्कर से प्लेन और मकान में भीषण आग लग गई। ब्रुकलिन पार्क प्रवक्ता रिसिकट अडेसोगुन ने बताया है कि घर में रहने वालों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है, लेकिन मकान पूरी तरह से जल गया है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और स्थानीय प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है।

सिंगल इंजन का था
अमेरिकी एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ विमान सिंगल-इंजन वाला सोकाटा टीबीएम7 था। विमान में कितने लोग सवार थे, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कम से कम एक व्यक्ति की मौत इस घटना में हुई है। विमान में एक से ज्यादा लोग भी हो सकते हैं। ये विमान डेस मोइनेस एयरपोर्ट से अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डे के लिए जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

लपटों में घिरा पूरा मकान
सोशल मीडिया पर फुटेज में दिख रहा है कि जिस घर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह आग की लपटों से घिरा हुआ है। स्थानीय दमकल विभाग के सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ब्रुकलिन पार्क के फायर चीफ शॉन कॉनवे का कहना है कि दमकल विभाग के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग पूरी तरह से मकान में फैल चुकी थी।

गवर्नर का भी आया बयान
मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ट्ज ने कहा कि उनकी टीम ब्रुकलिन पार्क में घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अफसरों ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि जांच में कुछ दिन लग सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts