करोड़ों का मालिक पत्नी के अवैध संबंध से परेशान

-खुला राज तो अब कर रही प्रताड़ित, सरकार से मांगी मदद
नई दिल्ली.
रिप्पलिंग के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में है। उन्होंने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने और बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने पत्नी के अफेयर के भी राज खोले है। प्रसन्ना शंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी कहानी शेयर की है। प्रसन्ना शंकर ने पत्नी पर चेन्नई पुलिस के साथ मिलकर परेशान करने का आरोप लगाया है।
10 साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि प्रसन्ना शंकर और दिव्या शशिधर की मुलाकात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली (एनआईटी त्रिची) में हुई थी। उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी और उनका एक 9 साल का बेटा है, जिसकी कस्टडी को लेकर पूरा विवाद चल रहा है। प्रसन्ना शंकर ने कहा कि उसकी पत्नी उसे चिट कर रही है और 6 महीने से अनूप नाम के व्यक्ति के साथ रिश्ते में है। उन्हें इस अफेयर के बारे में अनूप की पत्नी से पता चला। अनूप की पत्नी ने ही उन दोनों के बीच हुई बातचीत के सबूत भेजे। शंकर ने एक्स पर चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है।
फर्जी शिकायत दर्ज करने का लिया फैसला
उन्होंने बताया कि इसके बाद हम इस बात पर बातचीत कर रहे थे कि तलाक के तौर पर मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे। वह नाखुश थी और उसने मेरे खिलाफ फर्जी पुलिस शिकायत दर्ज़ करवाने का फ़ैसला किया कि मैंने उसे मारा है। शंकर ने पत्नी पर अपने 9 वर्षीय बेटे का अपहरण करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया दिव्या ने उनसे एक बड़ा समझौता करने के प्रयास में भारत में नहीं, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका में तलाक का मामला दायर किया। फिर उसने उनके बेटे का ‘अपहरण’ किया और उसे अमेरिका ले गई। प्रसन्ना शंकर सैन फ्रांसिस्को स्थित एचआर टेक कंपनी रिपलिंग के सह-संस्थापक हैं। वे चेन्नई के रहने वाले है जो अब सिंगापुर में रहते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts