भाजपा नागपूर में क्या एक सीट दलित को देंगे? दो विधानपरिषद है रिक्त… नागपूर जिले में भाजपा से एक भी दलित विधायक नहीं.. संदीप गवई को विधानपरिषद भेजने की उठ रही मांग!

भाजपा नागपूर में क्या एक सीट दलित को देंगे? दो विधानपरिषद है रिक्त… नागपूर जिले में भाजपा से एक भी दलित विधायक नहीं.. संदीप गवई को विधानपरिषद भेजने की उठ रही मांग!
नागपूर (विजय खवसे )नागपूर जिले में हालही विधानसभा चुनाव में फिर भाजपा ने बाजी मारी वही भाजपा से चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दडके की दो विधानपरिषद सीट खाली होनेसे दो सिटो के लिए भाजपा की और से लाईन लगी. भाजपा का दलित चेहरा संदीप गवई, ब्राह्मण चेहरा संदीप जोशी, दयाशंकर तिवारी, शिंदी चेहरा विक्की कुकरेजा, मराठा बंटी कुकडे, संजय भेंडे परिषद पर जानेके इच्छुक दिखाई दे रहें है.लेकिन आलाकमान किसकी लॉटरी खोलते यह तो आनेवाला समय बतायागा.

नागपूर जिले की बात करें तो काँग्रेस से दो विधायक नितीन राऊत व संजय मेश्राम बुद्धिस्ट चेहरे है. लेकिन भाजपा की बात करें तो उत्तर नागपूर से मिलिंद माने की हार होणे से अब जिले में एक भी दलित चेहरा भाजपा के पास नहीं है. ऐसे में भाजपा यदी संदीप गवई को विधानपरिषद को मौका देते तो भाजपा के पास भी एक बौद्ध बडा चेहरा मिल शकता है.

संदीप जोशी महापौर व स्थाई समिती सभापती रहें, दयाशंकर तिवारी भी महापौर रहें. विक्की कुकरेजा भी सभापती रहें लेकिन संदीप गवई को अबतक कोई पद नही मिला वे लगातार भाजपा को बढाने दलितो में जाकर प्रयास करते है. ऐसे में नागपूर जिले में भाजपा को दलित वोटो को हासील करने के लिए व हम भी सभी को लेकर राजनीती करने का संदेश देने के लिए संदीप गवई को विधानपरिषद में भेजना होंगा.
नागपूर जिले में भी दलित चेहरा देने की मांग उठ रही हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts