केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के दीपावली स्नेह मिलन में डिजिटल मीडिया को सम्मानपूर्वक आमंत्रण
नागपुर | WH न्यूज
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के सौजन्य से शुक्रवार, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के के.के. बैंक्वेट हॉल में भव्य दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान नितीन गडकरी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, जो सकारात्मक संवाद और जनजागरण का माध्यम बनता है।
डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भी इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और उनके स्नेहपूर्ण व्यवहार की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा नागपुर स्थित सरकारी निवास ‘देवगिरी’ में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में डिजिटल मीडिया पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसके चलते पत्रकारिता क्षेत्र में नाराजगी व्यक्त की गई थी।आखिर मुख्यमंत्री डिजिटल मीडिया से अच्छुत क्यों रहें यह सवाल डिजिटल मीडिया पत्रकारिता उठ रहा है.
इसके विपरीत, नितीन गडकरी द्वारा डिजिटल मीडिया को समान मान-सम्मान देते हुए कार्यक्रम में शामिल करना पत्रकारिता जगत में सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
प्रिंट के बाद डिजिटल मीडिया के पत्रकारो से गडकरी ने कि चर्चा
दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधी के साथ चर्चा कि.भीमराव लोणारे, विजय खवसे ने डिजिटल मीडिया को बढावा देने कि विनंती कि. डिजिटल मीडिया का महत्व बढ गया है इसे देखते हुए लोकहित कि खबरें डिजिटल के माध्यमसे प्रकाशित करने कि सलाह दी.
सभी डिजिटल मीडिया के पत्रकारो ने गडकरीजी का स्वागत किया आखिर में डिजिटल मीडिया के सचिव विजय खवसे, मार्गदर्शक भीमराव लोणारे ने गडकरीजी का आभार माना.
