Nagpur। नागपुर में बनेगा ‘डिजिटल हाऊस’, डिजिटल मीडिया ने लिया बड़ा निर्णय

नागपुर में बनेगा ‘डिजिटल हाऊस’, डिजिटल मीडिया ने लिया बड़ा निर्णय

नागपुर : बदलते दौर के साथ अब डिजिटल मीडिया भी ‘एक्शन मोड’ में दिखाई दे रहा है। नागपुर डिजिटल मीडिया न्यूज पोर्टल संघ की ओर से शहर में एक भव्य ‘डिजिटल हाऊस’ बनाने का निर्णय लिया गया है। शनिवार (13 सितंबर) को रविभवन में आयोजित बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भीमराव लोणारे ने की, जबकि सचिव विजय खवसे, वरिष्ठ पत्रकार ममता खांडेकर और अमित वानखेडे उपस्थित थे।

हाल ही में नागपुर प्रेस क्लब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चुनिंदा पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में डिजिटल मीडिया के संपादकों को बुलाया ही नहीं गया। दरअसल, नागपुर प्रेस क्लब द्वारा लगातार डिजिटल माध्यमों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसी कारण संघ ने निर्णय लिया कि प्रेस क्लब और टिळक पत्रकार भवन में आयोजित होने वाली पत्रकार परिषदों का डिजिटल मीडिया संपादक बहिष्कार करेंगे।

बैठक में यह भी मांग की गई कि नागपुर के जिला सूचना अधिकारी डिजिटल मीडिया संपादकों का सम्मान करें, महाराष्ट्र सरकार की ओर से डिजिटल मीडिया को विज्ञापन मिले और नागपुर में डिजिटल मीडिया हब के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए। इन सभी मांगों का निवेदन हिवाळी अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा जाएगा।

इस बैठक में नागपुर के 30 से 40 डिजिटल मीडिया संपादक उपस्थित थे। खास बात यह रही कि ग्रामीण पत्रकार संघ ने भी डिजिटल मीडिया न्यूज पोर्टल संघ का समर्थन किया है। जल्द ही अन्य पत्रकार संगठन भी समर्थन देने वाले हैं, यह जानकारी संघ के अध्यक्ष भीमराव लोणारे ने दी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts