देशहित में उल्लेखनीय कार्यों से गणतंत्र समृद्ध हो रहा है ‘जय हो’ सम्मान समारोह में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

देशहित में उल्लेखनीय कार्यों से गणतंत्र समृद्ध हो रहा है
‘जय हो’ सम्मान समारोह में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
नागपुर- देशहित में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों का हमेशा सम्मान होना चाहिए। यह लोग हमारे बीच के ही फलते-फुलते हैं। ऐसे लोग अपनी सोच व मेहनत के बूते पर देश व जनहित के कार्य में लगे रहते है। जनसेवा हो, स्वास्थ्य सेवा हो या देश सेवा हो, सभी क्षेत्र का अपना महत्व है। इन महानुभावों के कारण ही गणतंत्र सुखी व समृद्ध हो रहा है। ऐसे लोगों के कार्य से हम गौरवान्वित होते है।

इसलिए एेसे लोगों को सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है। इससे पूरे समाज को व नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। ऐसा उपस्थित मान्यवरों ने कहा। स्वर अलंकार व संगीत सरिता परिवार की तरफ से गणतंत्र दिवस पर कसार भवन, धारस्कर रोड, इतवारी में ‘जय हो’ सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सत्कार व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
कार्यक्रम में अतिथि के रुप में विविध क्षेत्रों के मान्यवर उपस्थित थे। समारोह में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रमाकांत बाविस्कर, सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष बुरडे, है हय वंशीय क्षत्रिय कसार समाज के उपाध्यक्ष देवेंद्र बंबडवार, सचिव सुनील लखेटे, योग नृत्य प्रशिक्षक राजकुमार गौर, समाजसेवी योगेश खंडवानी, अशोक धापोडकर, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस उपअधीक्षक राजेंद्र नागरे आदि को शॉल व स्मृतिचिह़न व मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अरविंद कोसारकर ने किया।

संचालन आरजे तेजल ने व तकनीकी सह्योग विनोद अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान शहर के कलाकार डॉ. पुष्पलता नंदनवार, शीतल दहीकर, निखिल गजभिये, वासुदेव मौंदेकर, शैलेश तापस, राजेश महाजन, राजेश धकाते, जयंतीलाल शर्मा, मिलिंद मून, अविनाश लोखंडे, मनोज तिवारी, सत्यजीत नायक, पियूष शिंदे, शैेलेश कुर्वे, संजय चरडे, मनीष सुशीबिने आदि ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts