फिर हिट एंड रन…नशे में धुत आर्मी अफसर ने दौड़ाई कार, 30 लोगों को मारी टक्कर

गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई की
नागपुर.
नागपुर में रविवार शाम नशे में धुत एक कार चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और 25 से 30 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। अधिकारी ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और शराब पीकर ही कार चला रहा था। एक समय बाद उसने कार का नियंत्रण खो दिया और आसपास मौजूद 25-30 लोगों को कार से टक्कर मार दी।

कार चालक की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक का नाम हर्षपाल महादेव वाघमारे (40) है। जांच पड़ताल करने के बाद इस व्यक्ति की पहचान असम में भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर हुई। सेना अधिकारी असम में कार्यरत है और वह 4 दिन की छुट्टी पर था। हर्षपाल वाघमारे कथित तौर पर शराब के नशे में रात करीब 8:30 बजे नगरधन के दुर्गा चौक होते हुए हमलापुरी जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि वह लापरवाही से गाड़ी चला रहे था और गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। कुछ ही सेकंड में उन्होंने लोगों को टक्कर मार दी, कार पलट गई और एक नाले में गिर गई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts