‘होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर’

कुणाल कामरा ने महायुति सरकार पर कसा तंज
मुंबई.
महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हुए हालिया हंगामे और हाथापाई को लेकर मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक वीडियो जारी करते हुए राज्य की राजनीतिक स्थिति पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में भाजपा और एनसीपी-शरद पवार गुट के विधायकों के बीच हुई झड़प के क्लिप को शामिल किया गया है। जिसे कामरा के चर्चित और विवादित गाने ‘हम होंगे कामयाब’ की धुन पर संपादित किया गया है। वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भी दृश्य शामिल किए गए हैं, जिसे स्पष्ट रूप से महा युति सरकार पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। वीडियो को कानून तोड़ने वाले कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है।

शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था
यह वही गीत है जिसे कुणाल कामरा ने इस साल मार्च में अपने स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ के दौरान परफॉर्म किया था। वीडियो में इस्तेमाल किया गया गाना वही है जो उन्होंने मार्च में अपने स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ के दौरान गाया था, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था। कुणाल के इस वीडियो पर शिंदे खेमे की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं। इस साल की शुरुआत में अपने स्टैंड-अप स्पेशल के बाद, कामरा को शिवसेना की युवा शाखा, युवा सेना के सदस्यों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था। समूह ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने परफॉर्म किया था और शो रिकॉर्ड किया था।

विधानसभा में हुआ था विवाद
यह वीडियो उस समय सामने आया है जब गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक गोपीचंद पडालकर और एनसीपी-एसपी नेता जीतेन्द्र आव्हाड के समर्थकों के बीच भीषण झड़प हो गई। वायरल हुए वीडियो में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। आव्हाड ने पत्रकारों से कहा था कि पूरे महाराष्ट्र को पता है कि हमलावर कौन था। देश ने देखा है कि किसने हमला किया, फिर भी हमसे सबूत मांगे जा रहे हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई, गालियां दी गईं। क्या यही अब विधानसभा में होना बाकी था?

जब विधायक ही सुरक्षित नहीं
उन्होंने आगे कहा अगर विधायक ही विधानसभा में सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर हमें विधायक रहने की क्या जरूरत है? भाजपा विधायक गोपिचंद पडालकर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और माफी मांगी। वहीं शिवसेनाय यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर गुंडे विधानसभा तक पहुंच गए हैं तो राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को जवाबदेही लेनी चाहिए। कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा कि यह घटना महाराष्ट्र की परंपरा के खिलाफ है। देशभर में हमारी विधानसभा की मिसाल दी जाती है। उन्होंने इसे 2001 में संसद पर हुए हमले से जोड़ते हुए कहा कि मुंबई हाई अलर्ट पर रहती है, ऐसे में विधानसभा की सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ गंभीर विषय है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts