कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा पूरा खुलासा
मुंबई.
‘कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रही। 42 वर्षीय शेफाली के निधन की वजह हार्ट कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। शेफाली के अचानक इस तरह से दुनिया छोड़कर जाने की वजह से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।

अचानक सीने में उठा दर्द
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहने वाली एक्ट्रेस शेफाली की 11 बजे के करीब तबीयत बिगड़ी गई थी। सीने में हो रहे दर्द के चलते उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
अभिनेत्री शेफाली के शव रात 12:30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कूपर अस्पताल की एएमओ के अनुसार, शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का पता चल सके।

शेफाली जरीवाला का ग्लैमरस सफर
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का नाम सुनिता जरीवाला है। 2014 में शेफाली ने टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी। शेफाली ने 2002 में आए आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से अपनी पहचान बनाई। इस वीडियो में उनके डांस, ग्लैमरस लुक, टैटू, बेली बटन पियर्सिंग और मॉडर्न आउटफिट ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर कर दिया। इस गाने की सफलता ने देश में रीमिक्स म्यूजिक के नए युग की शुरुआत की।

कई टीवी सीरियल्स में भी किया था काम
शेफाली ने इसके बाद कई टीवी सीरियल्स और प्रोजेक्ट्स में भी काम किया, जहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए हिस्सा लिया था। शो में उनके व्यवहार और प्रेम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा, शेफाली ने नच बलिए सीजन 5 में भी भाग लिया था। अपने बेबाक अंदाज और शानदार डांस से शेफाली आज भी फैंस के बीच पॉपुलर बनी हुई हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts