हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

शबे बरात के मौके मंसूर खान ने की कब्रस्तान के विकास की मांग

spot_img

शबे बरात के मौके मंसूर खान ने की कब्रस्तान के विकास की मांग

नागपुर – सरवर आबाद हमीद नगर मुस्लिम कब्रिस्तान के (अध्यक्ष मंसूर खान) ने बताएं की शबे बरात के मुबारक मौके पर कब्रिस्तान मैं पानी लाइट और साफ सफाई और कानूनी व्यवस्था की गई ता के जायरीनों को कोई तकलहो ना होसके जिसमें झोन 5 के (डी.सी.पी सरावन दत्त साहब) (ए.सी.पी संतोष खांडेकर साहब) यशोदा नगर पुलिस स्टेशन के (पी.आई विश्वनाथ चौहान साहब) और कारपोरेशन के अधिकारियों ने हमीद नगर मुस्लिम कब्रिस्तान को सहयोग किया सरवर आबाद हमीद नगर मुस्लिम कब्रिस्तान के(अध्यक्ष मंसूर खान) ने सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर ,सय्यद नवाब अली, रियाज शेख, हबीब खान, लल्लू भाई, मुजीब अंसारी, फैजू सेट, इकराम खान, बाबा भाई, सुभान अंसारी, जब्बार भाई, हाजी रफीक, पप्पू मलिक, सादिक भाई, इमरान सिद्दीकी जी, समद बाबा, फैजुल्ला अंसारी, हमीद सा खालिक भाई और कब्रिस्तान कमेटी के लोग उपस्थित थे.

Advertisements